बगहा(प.च.) :: क्वालीफाई राउण्ड के फुटबाॅल मुकाबले में बरिअरवा व गंगवलिया की टीम ने जीता मैच

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। बगहा -2 के जय दुखहरन बाबा कदमहवा क्रीड़ा स्थल पर खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में आज ग्रुप ए0 से पहला मुकाबला बरिअरवा बनाम बगहा के बीच खेला गया टाॅस बरिअरवा के कप्तान राजा उरांव ने जीता और कोट चुना। एक तरफा लग रहे मुकाबले में बरिअरवा की टीम फर्स्ट हाफ टाइम तक 2-0 की बढत कायम की। जैसे ही दुसरे हाफ टाइम की शुरुआत हुई उसमें भी बरिअरवा टीम द्वारा एक और गोल कर 3-0 की बढत कायम कर लिया और मैच समाप्ति तक यह बढत कायम रही। इस तरह बरिअरवा की टीम 3-0 से जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया ।
अपने टीम के लिए पहला गोल करने वाले बरिअरवा टीम के कप्तान राजा उरांव को मैन आफ दी मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया। वही ग्रुप - बी0 से दुसरा मुकाबला सेरहवा बनाम वगंगवलिया के बीच खेला गया टाॅस गंगवलिया टीम के कप्तान महेश उरांव ने जीता और कोट चुना काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले में फर्स्ट हाफ टाइम तक दोनों टीमें एक दूसरे पर बढत बनाने में असफल रही और दुसरे हाफ टाइम की शुरुआत भी काफी आक्रमक रही लेकिन खेल के निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा। इस तरह 5-5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया जिसमें गंगवलिया की टीम एक गोल कर इस मैच को जीता और अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
मैच रेफरी एवं उद्घोषक के दायित्वों का निर्वाह विनोद उरांव, मोहनलाल राम, आशिष उरांव एवं राजकुमार द्वारा किया गया। मौके पर पंचायत बैरागी सोनबरसा के मुखिया गोरखनाथ उरांव, सुरेन्द्र उरांव, रंजीत उरांव, राकेश कुमार, राजेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक एवं खिलाडी मौजूद रहे।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image