बगहा(प.च.) :: मुख्यमंत्री के आने से पहले कहीं खूल ना जाए पोल लीपापोती करने में जुटे अधिकारी व ठेकेदार

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, बगहा(प.च.)। सूबे के मुख्यमंत्री आगमन के दौरान बदहाल सड़कों के साथ-साथ विकास कार्यों से संबंधित कोई जनहित का मुद्दा उनके सामने खड़ा ना हो जाए और उनके सभा में कोई बवाल ना हो जाए इस को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग अपने अपने स्तर से पुराने किल-काटा दुरुस्त करने में लगे हुए हैं इसी कड़ी में nh727 बगहा बेतिया मुख्य मार्ग में छतरौल से बारवा जाने वाली मार्ग वर्ष 2011 में लाखों रुपए की लागत से पिचिंग की गई थी जो हाल फ़िल्हाल मे बीच-बीच में कई जगह ध्वस्त हो चुकी थी जिसे करोड़ों की लागत से बिहार सरकार ग्रामीण कार्य विभाग मद से पीचिंग के ऊपर से हैं झाड़ू पोछा लगा कर मात्र 3 इंच की तैयार मटेरियल से निर्माण कराकर कोरम पूरा किया जा रहा है।ऐसे में हाल फिलहाल सड़क में क्षणिक चमक तो आएगी परन्तु कितना टिकाऊ होगा यह तो आने वाला समय में ही पता चलेगा।