बगहा(प.च.) :: पदकंदूक प्रतियोगिता के दौरान कटहा बेलहवा एवं बृन्दावन की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, बगहा(प.च.)। वाल्मिकी व्याघ्र अभ्यारण्य के गोद में अवस्थित गांव छोपीटोला के क्रीडा स्थल पर आज क्वार्टर फाइनल का अंतिम मुकाबला कटहा बेलहवा बनाम टीकुलिया के बीच खेला गया काफी उतार-चढ़ाव भरे मैच में फर्स्ट हाफ टाइम की समाप्ति बिना परिणाम के ही समाप्त हुआ। वही दूसरे हाफ टाइम की भी समाप्ति बिना परिणाम का रहा। 5-5 मिनट का गोल्डन चांस दिया गया गोल न होने की स्थिति में दोनों टीमों को पांच पांच पेनाल्टी दिया गया जिसमें कटहा बेलहवा की टीम ने 5-4 से बढ़त बनाते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।वही दूसरे राउंड का मैच बृन्दावन बनाम डुमरी के बीच खेला गया इस मैच में भी फर्स्ट हाफ टाइम एवं सेकंड हाफ टाइम की समाप्ति तक दोनों टीमें स्कोर करने में असफल रही जिसके कारण कमेटी को पांच पांच पेनाल्टी देना पड़ा पेनाल्टी में वृंदावन की टीम ने 4-3 से जीत दर्ज करते हुए अपना स्थान सेमीफाइनल में सुनिश्चित किया। कल फर्स्ट राउंड में सेमीफाइनल का मुकाबला हसनापुर बनाम कटहा बेलहवा जबकि दूसरे राउंड का मुकाबला बृन्दावन बनाम सुखवानी के बीच खेला जाएगा। वही मौके पर सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित होकर इस मैच का लुफ्त उठाएं।