बगहा(प.चं.) :: १९ पैक्स के लिए शांतिपूर्ण माहौल मे हुई मतगणना, पुराने चेहरोंं पर लोगोंं ने दुबारा जताया भरोसा

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.चं. बिहार। चुनाव परिणाम सामने आते ही समर्थको ने मनाया जश्न जीत हाशिल करने वाले प्रत्याशियों को निर्वाची ने दिया प्रमाण प्रत्र। देर शाम तक चली मतगणना। इस दौरान केन्द्र पर बडी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती रही।


बगहा एक प्रखंड मे 19पैक्स के लिए बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल मे मतगणना का कार्य पूरा कर लिया गया। जिसमे पुराने चेहरो ने वापसी की वहींं कुछ को हार का सामना करना पडा। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रविप्रकाश ने बताया कि 19पैक्स मे मतगणना के लिए 14टेबल बनाये गये थे। सुबह से ही नगर के डीएम एकेडमी हाई स्कूल मे मतगणना का कार्य सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू किया गया है। मतगणना का कार्य अल्फाबेटिकल तरीकें से पंचायतो के आधार पर किया गया। मतगणना देर शाम तक चला। चुनाव मेंं ज्यादातर पुराने चेहरे का ही दबदबा कायम रहा।
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से समर्थक आए थे। जिससे स्कूल के गेट से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर तक लोगोंं का हुजूम लगा रहा। हालांकि किसी भी प्रत्याशी के समर्थक ने नारेबाजी या काफी उत्साह नही दिखाए। सभी समर्थकोंं ने जीत की खुशी को औपचारिकता के आधार पर करते दिखे। पैक्स चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए काफी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिसका कमान बगहा नगर थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल ने अपने संभाल कर भीड को हटाने मेंं जूटे रहे।
इन प्रत्याशियों ने मारी बाजी ::... चन्दरपुर रतवल पैक्स के आनन्ददेव राव ने दिनेश राव को, टेसरहीया बथवरिया पैक्स के किसमती देवी ने लालबाबू शर्मा को, चन्द्राहा रुपवलिया पैक्स से सुदामा यादव ने नवीन राव को तथा चखनी रजवटिया पैक्स से पुस्कर पान्डेय ने बलराम को, वही पतिलार पैक्स से विजय यादव ने ध्रूप यादव को हराया। वहीं परसा बनचहरी पैक्स से माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने अवनीश यादव को हराया तथा बडंगाव पैक्स से अखिलेश चौबे ने मनमोहन तिवारी को हराया।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
मिर्जापुर :: नागरिकता संशोधन अधिनियम-२०१९ के बारे में डीएम और एसपी ने बड़ा इमामबाड़ा मस्जिद के पास पंपलेट वितरित कर नागरिकों को किया जागरूक
Image