बगहा(प.चं.) :: १९ पैक्स के लिए शांतिपूर्ण माहौल मे हुई मतगणना, पुराने चेहरोंं पर लोगोंं ने दुबारा जताया भरोसा

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.चं. बिहार। चुनाव परिणाम सामने आते ही समर्थको ने मनाया जश्न जीत हाशिल करने वाले प्रत्याशियों को निर्वाची ने दिया प्रमाण प्रत्र। देर शाम तक चली मतगणना। इस दौरान केन्द्र पर बडी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती रही।


बगहा एक प्रखंड मे 19पैक्स के लिए बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल मे मतगणना का कार्य पूरा कर लिया गया। जिसमे पुराने चेहरो ने वापसी की वहींं कुछ को हार का सामना करना पडा। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रविप्रकाश ने बताया कि 19पैक्स मे मतगणना के लिए 14टेबल बनाये गये थे। सुबह से ही नगर के डीएम एकेडमी हाई स्कूल मे मतगणना का कार्य सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू किया गया है। मतगणना का कार्य अल्फाबेटिकल तरीकें से पंचायतो के आधार पर किया गया। मतगणना देर शाम तक चला। चुनाव मेंं ज्यादातर पुराने चेहरे का ही दबदबा कायम रहा।
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से समर्थक आए थे। जिससे स्कूल के गेट से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर तक लोगोंं का हुजूम लगा रहा। हालांकि किसी भी प्रत्याशी के समर्थक ने नारेबाजी या काफी उत्साह नही दिखाए। सभी समर्थकोंं ने जीत की खुशी को औपचारिकता के आधार पर करते दिखे। पैक्स चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए काफी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिसका कमान बगहा नगर थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल ने अपने संभाल कर भीड को हटाने मेंं जूटे रहे।
इन प्रत्याशियों ने मारी बाजी ::... चन्दरपुर रतवल पैक्स के आनन्ददेव राव ने दिनेश राव को, टेसरहीया बथवरिया पैक्स के किसमती देवी ने लालबाबू शर्मा को, चन्द्राहा रुपवलिया पैक्स से सुदामा यादव ने नवीन राव को तथा चखनी रजवटिया पैक्स से पुस्कर पान्डेय ने बलराम को, वही पतिलार पैक्स से विजय यादव ने ध्रूप यादव को हराया। वहीं परसा बनचहरी पैक्स से माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने अवनीश यादव को हराया तथा बडंगाव पैक्स से अखिलेश चौबे ने मनमोहन तिवारी को हराया।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image