बगहा(प.चं.) :: 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा ने स्वच्छता जॉगिंग करते हुए रास्ता का कूड़ा कचरा उठाकर सफाई अभियान चलाया

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, बगहा(प.चं.)। बगहा में स्वच्छता पखवाड़ा ०१ दिसंबर से लेकर १५ दिसंबर तक के अंतर्गत आज दिनांक ०७ दिसंबर को प्लागिंग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।वहीं 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट उपेंद्र रावत के नेतृत्व में बगहा के रास्ता,अनुमंडल कार्यालय से रेलवे ढाला तथा रेलवे ढाला से वाहिनी मुख्यालय बगहा रास्ता, रास्तों के किनारे में जवानों ने एवं समस्त अधिकारियों द्वारा जॉगिंग करते हुए रास्ता का कूड़ा कचरा, प्लास्टिक बोतल उठाकर सफाई अभियान चलाया गया।वहीं कमांडेंट उपेंद्र रावत ने अधिकारियों व जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में देश में स्वच्छता को एक मुहीम चलाई गई। इसमें हमें काफी सफलता मिली है। लेकिन अगर किसी भी क्षेत्र को कचरे से मुक्ति दिलानी है। तो उसके लिए प्लास्टिक कचरे को खत्म करने का उपाय सोचना पड़ेगा एवं प्लास्टिक पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता हमारे लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है। प्लास्टिक का सबसे गैर जरूरी उपयोग खाने पीने की चीजों को पैकेजिंग में हो रही है। जो प्रदूषण का बड़ा कारण है। इससे बचने की जरूरत है। आगामी वर्ष 2023 तक 70% फीसदी ई कचरे का निस्तारण कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसी तरह प्लास्टिक के उपयोग को कम करके और इसकी री साइक्लिंग को बढ़ावा देकर प्लास्टिक कचरे से काफी हद तक मुक्ति पाई जा सकती है। आज सुबह 8:30 बजे से प्लागिंग करते हुए यह करीब 60 मिनट तक चला। साथ ही उप कमांडेंट अरविंद कुमार चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब सुनिश्चित करें कि हमारे सार्वजनिक स्थान साफ एवं सुंदर रहे। चलिए सुनिश्चित करते हैं की हम स्वस्थ एवं सेहतमंद रहें" प्लागिंग का मतलब का जॉगिंग करते या दौड़ते वक्त प्लास्टिक की उपयोग की हुई बोतल जैसा कूड़ा-कचरा उठाना होता है और उन्होंने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करें, यह लक्ष्य लोगों को प्लास्टिक की वस्तुओं के उपयोग से होने वाले नुकसान से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देकर जनजागृति पैदा करके और खराब हुए प्लास्टिक की री साइक्लिंग के जरिये हासिल की जाएगी।इस दौरान निरीक्षक/सामान्य मुकेश ख़ुटूम्बरिया,निरीक्षक/सामान्य आशीष प्रकाश आदि जवान आदि जवान उपस्थित रहे।