बगहा(प.चं.) :: आगामी 19 जनवरी को लगने वाली विशाल मानव श्रृंखला की तैयारी में जुटे हैं कलाकार

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा(प.चं.), बिहार। छोटकी पट्टी चौक बड़गांव,मलपुरवा चौक एवं खर पोखरा रेलवे स्टेशन पर जन शिक्षा निदेशालय बिहार द्वारा प्रशिक्षित कला जत्था के कलाकारों ने मनोहारी नुक्कड़ नाटक को प्रस्तुत किया।संत राउत कला जत्था दल का नेतृत्व कर रहे चर्चित कलाकार डी. आनंद ने बताया कि हमारे कलाकार प्रखंड बगहा 1, बगहा 2, मधुबनी , पिपरासी, भितहा, ठकराहाआदि प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में जा जाकर लोगों को दहेज उन्मूलन, बाल विवाह ,मद्य निषेध एवं जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इस कला जत्था दल में कुल 12 कलाकारों को शामिल किया गया है। कलाकारों की प्रस्तुति देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।कला जत्था दल के सभी प्रशिक्षित कलाकार बड़े मनमोहक ढंग से लोगों को जल जीवन हरियाली का संदेशा दे रहे हैं। इस दल में 8 पुरुष एवं चार महिला कलाकार हैं। आगामी 19 जनवरी को लगने वाली मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी । जिसमें हम अब तक की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनाकर पूरे विश्व को जल जीवन हरियाली का संदेश देंगे। इस कार्यक्रम में दल नायक फिल्म कलाकार डी. आनंद, विनोद प्रसाद, अजय राम, पन्नालाल राम, राजू यादव, राजू प्रसाद, कुंदन कुमार, ओम प्रकाश प्रसाद, अंजलि देवी संगीता कुमारी ,रीना देवी और इंदु देवी के नाम उल्लेखनीय है। 19 जनवरी तक लगातार कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को 11:00 बजे से सड़कों पर आकर हाथ में हाथ जोड़े मानव श्रृंखला बनाने का संदेश देंगे। विदित हो को 1 जनवरी को पिकनिक के दिन इस टीम के सभी कलाकार वाल्मीकि नगर में उपस्थित होंगे। और दूरदराज से आने वाले पर्यटकों को माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार की जल जीवन हरियाली योजना का संदेश गीत संगीत और नाटक के माध्यम से देंगे।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image