बगहा(पश्चिम चंपारण) :: पेंटिगकार हैंड आर्टिस्ट की प्रिंटिंग को देख एसडीए ने दी शाबाशी

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी,बगहा प.च. बिहार। बगहा दो प्रखण्ड स्थित एन एच 727 के बगल में डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष आर्टिस्ट चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में बगहा अनुमंडलाधिकारी विशाल राज पहुचें। डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के चारो तरफ पेंटिग आर्टिस्ट अभिमन्यु की प्रिन्टिंग पेंटिंग लगी रही। जिसे एसडीएम ने सारी पेंटिग को देखते हुए अभिमन्यु को सराहते हुवे तारीफ की तथा उसकी उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।उन्होंने कहा कि अभिमन्यु के द्वारा बहुत ही अच्छा प्रयास किया गया है इन्होंने वॉटर ऑल दोनों का प्रयोग किया हुआ हैं। ज्यादातर इनकी प्रेरणा बनारस की घाटो व गलियों को दर्शाती हैं साथ ही एक गांव की अच्छी झलक दिखती हैं कुल मिलाकर अभिमन्यु अच्छा प्रयास एवं सराहनीय किये हैं जो क़ाबीलेतारीफ है।