बेतिया :: आयुष्मान हेल्थ केयर सेंटर का रंगारंग कार्यक्रम के बीच किया गया उद्घाटन

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के लवरिया रोड में अवस्थित छावनी मस्जिद के पास, आयुष्मान हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन, बेतिया नगर परिषद के सभापति, गरिमा देवी शिकारियों ने फीता काटकर किया, इस आयुष्मान हेल्थ केयर सेंटर का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब और निचले तबकों के लोगों को बहुउद्देशीय सेवा प्रदान करने के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम है। इस आयुष्मान हेल्थ केयर सेंटर में 24 घंटा रोगियों की सेवा मिलती रहेगी, इस सेंटर में कम खर्च में रोगियों के सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगे, इसमें जो भी चिकित्सक काम करेंगे वह बहुत सस्ते फीस के साथ रोगियों के देखभाल करेंगे। महीना में एक दिन फ्री में ओपीडी की सेवा दी जाएगी, चिकित्सकों का फीस भी अन्य चिकित्सकों की तुलना में मात्र ₹100 रखा गया है ताकि गरीब से गरीब लोग कम खर्च में भी अपना इलाज करा सके।


संस्था के चेयरमैन, निदेशक, अन्य चिकित्सक गरीबों के इलाज एवं सेवा के लिए सदा तत्पर रहेंगे। इसके अलावा इस संस्था को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का भी कार्यक्रम है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ इस संस्था में इलाज करा रहे रोगियों को आसानी से उपलब्ध हो सके। इस हैल्थ केयर सेंटर में, मेटरनिटी, चाइल्ड केयर, हैल्थ सेंटर, आईसीयू, एनआईसीयू, ट्रॉमा सेंटर इत्यादि सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। आयुष्मान हेल्थ केयर सेंटर के उद्घाटन के समय में उपस्थित लोगों में, संस्था के डायरेक्टर, प्रकाश पटेल, चेयरमैन हरिशंकर कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ राहुल कुमार बसावट, डॉ अमित कुशवाहा, डॉक्टर नवीन कुमार, डॉक्टर कहकशा खुर्शीद के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति, इष्ट -मित्र की उपस्थिति सराहनीय रही।
स्थानीय नगर परिषद के सभापति गरिमा देवी शिकारियों ने फीता काटकर, आयुष्मान हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने आयुष्मान हेल्थ केयर सेंटर के सभी डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर , चेयर पर्सन से मिलकर इस संस्था के बारे में पूरी जानकारी हासिल की तथा इसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और इस संस्था की तरक्की के लिए बधाइयां दी। नगर परिषद के सभापति ने इस संस्था को चलाने के लिए संबंधित सभी लोगों को इस सेंटर के खोलने पर तथा गरीब लोगों की सेवा करने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की। अंत में, आयुष्मान हेल्थ केयर सेंटर के सभी पदाधिकारियों, डॉक्टरों के द्वारा उद्घाटन के समय उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया तथा सभी लोगों से इस सेंटर के विकास के लिए प्रयासरत रहने की सलाह दी।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
मिर्जापुर :: नागरिकता संशोधन अधिनियम-२०१९ के बारे में डीएम और एसपी ने बड़ा इमामबाड़ा मस्जिद के पास पंपलेट वितरित कर नागरिकों को किया जागरूक
Image