बेतिया :: भारत के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ व साहित्यकार डॉ0 रोहिदास स्वामी जी वाघमारे के निधन पर किया गया सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। आज दिनांक १२ दिसंबर को भारत के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ व साहित्यकार डॉ0 रोहिदास स्वामी जी वाघमारे के असमय निधन पर गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल सदस्यों एवं सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सत्याग्रह भवन में किया गया ! जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ,बुद्धिजीवियों, पर्यावरणविदो एवं छात्र छात्राओं ने भाग लेते हुए भारत के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ व साहित्यकार रोहिदास स्वामी जी वाघमारे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला !इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद ने कहा कि रोहित स्वामी जी वाघमारे गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के सदस्य एवं सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों में से एक थे! उनकी प्रेरणा और संबल से गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल एवं सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन अनेक सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया !इस अवसर पर बिहार विश्वविद्यालय के डॉ0 शाहनवाज अली एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर नीरज गुप्ता ने कहा कि डॉ0 रोहिदास स्वामी जी वाघमारे भारत के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञों में से एक थे! जिन्होंने लंबे संघर्ष के बाद एक डॉ0 एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज एवं राष्ट्र की हर संभव मदद किया था ! रोहिदास स्वामी जी वाघमारे का जन्म एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था! लंबे संघर्ष के बाद डॉ0 के रूप में उन्होंने समाज के कमजोर एवं उपेक्षित वर्ग के लोगों की हर संभव सहायता की !विभिन्न अवसरों पर गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल एवं सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन को अपने मार्गदर्शन में दिशा निर्देश प्रदान करते रहे !इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें!