बेतिया :: नप कार्यालय में की गई सशक्त स्थाई समिति की बैठक

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। बेतिया नप कार्यालय में १२ दिसम्बर को सभापति गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में नगर परिषद भवन के सभापति कक्ष में सशक्त स्थाई समिति की बैठक की गई। जिसमे बेतिया शहर में डोर टू डोर कूड़ा कचरा कलेक्शन एवं उसके निस्तारण एवं शहर की साफ सफाई को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई। सभापति द्वारा बताया गया कि बैठक में सर्वसहमति से यह निर्णय हुआ है कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को और प्रभावी बनाने हेतु टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से बड़े एवं अनुभवी एजेंसी का चयन किया जाएगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि झिलिया में जमा कचरे के निस्तारण के अंतर्गत कचरे के पृथकीकरण और उसके बाद उसे कम्पोस्टिंग कर खाद बनाने की प्रक्रिया को पूरा करने का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कराया जाएगा। नगर परिषद बेतिया जल्द ही कचरे की प्रोसेसिंग कर खाद बनाने के कार्य की शुरुवात करेगा।