बेतिया :: नप कार्यालय में की गई सशक्त स्थाई समिति की बैठक

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। बेतिया नप कार्यालय में १२ दिसम्बर को सभापति गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में नगर परिषद भवन के सभापति कक्ष में सशक्त स्थाई समिति की बैठक की गई। जिसमे बेतिया शहर में डोर टू डोर कूड़ा कचरा कलेक्शन एवं उसके निस्तारण एवं शहर की साफ सफाई को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई। सभापति द्वारा बताया गया कि बैठक में सर्वसहमति से यह निर्णय हुआ है कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को और प्रभावी बनाने हेतु टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से बड़े एवं अनुभवी एजेंसी का चयन किया जाएगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि झिलिया में जमा कचरे के निस्तारण के अंतर्गत कचरे के पृथकीकरण और उसके बाद उसे कम्पोस्टिंग कर खाद बनाने की प्रक्रिया को पूरा करने का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कराया जाएगा। नगर परिषद बेतिया जल्द ही कचरे की प्रोसेसिंग कर खाद बनाने के कार्य की शुरुवात करेगा।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image