शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बिहार,बेतिया। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप चंपारण बैटरी दुकान की खिड़की तोड़कर चोरों ने 6लाख 29हजार340 रुपया के सामान की चोरी के साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने उड़ा लिया है, चोरी गई सामान में दो लैपटॉप, 30 बैटरी व इन्वर्टर व कैश काउंटर में बिक्री की २ लाख ₹70000 राशि शामिल है।
इस बाबत बसंत बिहार अकबर नगर निवासी, बैटरी दुकानदार, मोहम्मद अताउल रहमान ने बताया कि मुफस्सिल थाने में एफ आई आर दर्ज करा दी गई है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने भी संवाददाता को बताया कि चोरी के मामले में दुकानदार के आवेदन पर एफ आई आर दर्ज कर ली गई है, दुकानदार ने बताया है कि प्रतिदिन के तरह दुकान बंद कर घर चले आते हैं ,सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो वह दुकान खोले तो पाया की खिड़की टूटी हुई है अंदर जाकर देखा तो दुकान में सामान बिखरा पड़ा है ,चोर दुकान से, लैपटॉप के साथ ही 30 बैटरी, व गल्ला से₹2लाख 70हजार रुपया निकाल लिए हैं।
इसी क्रम में एक दूसरी घटना में महाजन का बकाया रुपया देने जा रहे दुकानदार को मारपीट कर ₹68000 लूट लिया और फरार हो गए घटना मनुआपुल थाना के दुनिया बिशनपुर गांव की बताई गई है दुकानदार अली मुल्लाह को परिजनों ने जी एम्स में भर्ती कराया है अली मुल्लाने मुफस्सिल थाने में एफआइआर दर्ज कराई है थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अल्लाह के बयान पर उसके गांव के मकबूल अंसारी, साहेब अंसारी ,गुड्डू कुमार, अशरफ अंसारी ,अफज़ल अंसारी, के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस बल तैनात कर दी गई है।