बेतिया(प.चं.) :: ईसाई समुदाय चखनी चर्च ग्राउण्ड में येशु की जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए तैयार

विजय कुमार शर्मा  कुशीनगर केसरी बिहार, बगहा(प.चं.)। दो हजार वर्ष पूर्ब बालक येसु के जन्म दिवस पर यादगार के रूप में हर साल की भांति इस साल भी साल के आखिरी महीने में दिसम्बर माह के 25 तारीख को मनाया जाता है क्रिसमस जैसे जैसे नजदीक आते जाता है वैसे वैसे ईसाई समुदाय के लोगो की खुशिया परवान चढ़ने लगती है क्रिसमस ईसाईयों का बहुत बड़ा पर्ब होता है इसी दिन येशु क्रिस का जन्म हुवा था कहते है लोग की प्रभु आपन सारा जीवन गरीबो की सेवा में गुजार दिया था इस दिन सभी ईसाई धर्म के लोग दूर दराज से चखनी चर्च में पहुचते है बड़ी संख्या में बूढ़े बच्चे महिला पुरुष समीर सभी लोग मिशा प्रार्थना कर पूजा आज मध्यरात्रि के ग्ययारह बजे से चर्च में भींंड़ उमड़ जाती है। सभी किस्चन समुदाय के लोग एक दूसरे को केक खिलाते है और गले मिलते है।अपने घरों को सजाकर रगोरोगन कर रखते है दुपहर के पहर से झांकी का प्रदर्शन महिला समेत पुरुष बच्चे निकालते है एक साथ गाँव मे घूमते है एक दूसरे को बधाई देते हैआपने घरो में गौ साला बनाते है जिनकी घर मे अच्छी बनाएं जाती है उनको फादर द्वारा उपहार समानित किया जाता है इसे देखने के साथ एन्जॉय करने हिदू समुदाय सहित मुस्लिम समुदाय के लोग भी आते है माता मरियम के पास मोमबत्ती जलाकर अपनी मनोकामनाये मांगते है इस मौके पर विल्सन शाह,विशाल कुमार,मौषम कुमार,सावन कुमार,अनमोल रतन,अमन राज निखिल कुमार, रंजीत कुमार,अणु अलेक्स,बिना डैबिट आदि मौजूद रहे है।