बेतिया(प.चं.) :: इंटरनेशनल आईपीएस स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव किया गया आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बिहार, बेतिया(प.च.)। बेतिया नगर के छावनी स्थित इंटरनेशनल आईपीएस स्कूल में 4 दिसंबर 2019 को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जहां इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बेतिया, विधायक मदन मोहन तिवारी द्वारा फीता काटते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन सहित दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर जावेद कमर (सर्जन) केदार पांडे हाई स्कूल के प्राचार्य सफदर हुसैन सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को छात्राओं ने गीत प्रस्तुत कर स्वागत गान द्वारा सभी अतिथियों का अतिथि सत्कार किया। वहीं विद्यालय के डायरेक्टर नूर इस्लाम द्वारा मुख्य अतिथि को माला व मोमेंटो देते हुए अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सभी कार्यक्रम के मंच संचालन के रूप में शिक्षक प्रकाश झा एवं शिक्षिका नेहा की काफी सराहनीय भूमिका रही।कार्यक्रम के प्रारंभ में गुलशन एंड शमा कंपनी द्वारा स्वागत गान, हाफिजुर एंड कंपनी द्वारा (कॉमेडी), अनिसुर एंड कंपनी द्वारा नृत्य तथा नन्हे बाल कलाकारों द्वारा कई रंगारंग, नृत्य, संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। वहीं विद्यालय के मुख्य अतिथि के रुप में आए विधायक मदन मोहन तिवारी द्वारा दो शब्द के विचारों में यह कहा गया कि मैं शुक्रगुजार हूं एवं धन्यवाद देता हूं कि विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका, डायरेक्टर आदि द्वारा मुझे यह सम्मान मिला। आज से तकरीबन 10 वर्ष पूर्व इस विद्यालय की स्थापना की गई थी और आज विद्यालय काफी आगे बढ़ते जा रहा है। कई जगहों से यहां हर समुदाय के बच्चे पढ़ने आते हैं। यह केवल इस विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका एवं प्रिंसिपल सहित डायरेक्टर की देन है जो आज विद्यालय प्रगति की ओर बढ़ते जा रहा है।इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर नूर इस्लाम ने भी कहा मैं भी अपने छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक, शिक्षिका का बहुत-बहुत आभारी हूं जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ निभाया है और मेरे साथ हमेशा साथ चलने की बात कही है। मैं धन्य हूं अपने छात्र छात्राओं का जो यहां से पढ़कर आज कई तरह के टेक्निकल कोर्सेज इंजीनियरिंग एवं डॉक्टरी का कोर्स कर रहे हैं तथा इस विद्यालय से पढ़कर इन सभी चीजों में महारत हासिल कर रहे हैं और अपनी जॉब हासिल कर चुके हैं। इस क्रम में विद्यालय द्वारा कई प्रगतिशील कार्यों को किया जा रहा है और आगे भी किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में नन्हे बाल कलाकारों द्वारा… छोटी सी आई सी नन्ही सी आई कोई परी…. ने मुख्य, वरिष्ठ अतिथियों सहित सभी दर्शकों का दिल जीत लिया एवं वाहवाही और तालियों से कार्यक्रम के शमा को रंगीन बना दिया। कार्यक्रम की प्रस्तुति विभिन्न बच्चों में हाफिज, आयाज, जोया, नूर, समीर, आमीर, अयान, फैसल, रजनी, कृष्णा आदि द्वारा कई ड्रामा कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया।