बेतिया(प.चं.) :: जिला स्तरीय फरोग- ए- उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा के कार्यशाला का आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। बेतिया के नगर भवन में 21 दिसंबर 2019 को मंत्रिमंडल सचिवालय, उर्दू निदेशालय बिहार, पटना की योजना के तहत जिला उर्दू भाषा कोषांग, पश्चिमी चंपारण बेतिया के तत्वाधान में नगर भवन, बेतिया में फरोग- ए- उर्दू सेमिनार एवं कार्यशाला का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। इस कार्यशाला आयोजन के उद्घाटनकर्ता नंद किशोर साह, अपर समाहर्ता, सह प्रभारी जिला पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण, बेतिया द्वारा विधिवत तरीके से दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इसमें वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी, अरुण कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं उर्दू के प्रचार-प्रसार हेतु विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। वहींं इस कार्यक्रम के आलेख पाठक हसन एकराम, डॉ मो. आरिफ, मो. जाकिर, शिक्षा विद के द्वारा उर्दू भाषा के महत्व एवं प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया। उर्दू भाषा के सेमिनार में छात्राओं की प्रस्तुति में केदार पांडे कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में मदन मोहन तिवारी, विधायक, बेतिया तथा विशिष्ट अतिथि विद्यानाथ पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर एवं डॉ जावेद क़मर ऑर्थोपेडिक सर्जन, बेतिया उपस्थित हुए। मंच के संचालन कर रहे केदार पाण्डे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया के प्रिंसिपल सफदर हुसैन द्वारा बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के प्रतिनिधि मंडलों में डॉ नसीम अहमद नसीम, उर्दू अदीब, बेतिया प्रोफेसर एजाज हसन जी एम एच पी कॉलेज, बगहा एक आफाक आलम(अलीग) -उर्दू शिक्षक, बेतिया द्वारा प्रस्तुत किया गया।वहीं अंत में एक मुशायरा का आयोजन अबुल खैर नश्तर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें स्थानीय शायरों द्वारा कविता का पाठ किया गया। कविता पाठ में कमरुज्जमा कमर, अबुलखैर नश्तर, बेतिया, निगार आरा, पटना, अजीम हाशमी, बेतिया कैसर हस्साम, छपरा, जफर काश्मी, नरकटियागंज, मोइन गिरी डीहवी, पटना, हसन इमाम काश्मी, बेतिया, इफ्तेखार वसी, बेतिया, जफर इमाम कादरी, बेतिया आदि द्वारा किया गया। वहीं मंचासीन गणों द्वारा पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन मो. अमरूल्लाह, उर्दू अनुवादक, समाहरणालय ने किया।


अध्यक्षीय भाषण, अपर समाहर्ता,सह प्रभारी जिला पदाधिकारी, पश्चिमी चंपारण, बेतिया के द्वारा उर्दू के महत्व एवं उसके क्रियान्वयन पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि उर्दू जुबान मिठास एवं प्रेम की भाषा है। उन्होंने इसी शब्दों में एक शेर को पढ़ा, बात करने का हसीन तौर तरीका सीखा, हमने उर्दू के बहाने से सलीखा सीखा, इन्हीं शब्दों के साथ उन्होंने इस कार्यक्रम में अच्छे मोड़ को नया रंग रूप में भरा। वहीं इस कार्यक्रम में काफी संख्या के तादातों में महिला-पुरुष सहित सभी धर्म समुदाय आदि के लोग इस फरोग- ए- उर्दू सेमिनार का आयोजन का बेशुमार लुफ्त उठाएं।