बेतिया(प.चं.) :: मेघा सॉफ्टवेयर के माध्यम से अब होगा छात्र छात्रों का भुगतान : सहायक निदेशक

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं को मिलने वाली राशि सीधे लाभुकों के खाते में जाए इसके लिए मेघा सॉफ्टवेयर की तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से अब सीधे केंद्रीकृत रूप से उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी इसको लेकर 26 और 27 दिसंबर को जिला शिक्षा कार्यालय में अधिकारी राज्य स्तर पर विभागीय और डीबीटी कोषांगके अधिकारियों से रूबरू होंगे। डीबीटी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा।


डीबीटी कोषांग के सहायक निदेशक योगेश कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। पहले दिन प्रथम चरण में सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक को ए से एम तक के अक्षर से शुरू होने वाले प्रखंडों के बी ई ईओ की भी उनके डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि शामिल होंगे, वहीं दूसरे चरण में दोपहर 2 से 4:00 बजे तक एन से लेकर जेड अक्षर से शुरू होने वाले प्रखंडों के बीईओ तथा उनके डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि शामिल होंगे, जिनके माध्यम से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को खाते के माध्यम से उनके सभी प्रकार के लाभान्वित योजनाओं का भुगतान किया जाएगा।