बेतिया(प.चं.) :: नप में सक्षम आउट सोर्सिंग एजेंसी से बहाल होंगे 205 कर्मी : गरिमा सिकारिया

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। बेतिया की नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर शहर की साफ सफाई के साथ रोजाना निकलने वाले कचरों के वैज्ञानिक निस्तारण की पहल तेज कर दी गयी है। इसके लिये सक्षम आउट सोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से विभिन्न कोटि के 205 अतिरिक्त नपकर्मी लेने की निविदा जारी कर दी गयी है।


उन्होंने बताया कि ट्रेक्टर, टीपर, जेसीबी व अन्य सफाई वाहनों के कुल 61 ड्राइवर लिये जा रहे हैं। जिनमें 50 ट्रेक्टर/टीपर चालक के अतिरिक्त 05 जेसीबी ड्राइवर, 04 डम्पर चालक व दिन एवम रात दोनों समय के लिए अलग अलग 02 पोकलेन ड्राइवर भी हैं। उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त 03 कंप्यूटर ऑपरेटर(डीईओ), 01 अमीन, 01 लेखापाल, 04 सुरक्षा गार्ड के साथ विभिन्न जरूरी कार्यों के लिये मल्टीटास्क स्टाफ यथा एक बिजली मिस्त्री, एक वाशिंग पीट मैकेनिक, तीन पंप हाउस ऑपरेटर के अतिरिक्त पार्क और नगर परिषद कैंपस की बागवानी के लिए दो माली लेने की निविदा जारी की गयी है ताकि नगर परिषद क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था व कचरा निस्तारण की योजना को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्यरत किया जा सके। जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण में अपने शहर की रैंकिंग अव्वल बन सके। सभापति ने यह भी बताया कि माली व सुरक्षा गार्डों की सेवा के माध्यम से जहां शहर के पार्क व कार्यालय परिसर को सजाने तथा सुरक्षा व्यवस्था को कारगर बनाना सम्भव हो सकेगा।