बेतिया(प.चं.) :: नप सभापति द्वारा बैंकिंग कम्पनी का फीता काटकर किया गया उद्घघाटन

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। मझौलिया के करमवा में निजी क्षेत्र की एक बैंकिंग कम्पनी का नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने १४ दिसम्बर (शनिवार) को उद्घघाटन किया गया। जहां पर महिलाओं के द्वारा सभापति को अंगवस्त्र देकर व फूलमाला पहनाकर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया गया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकारी या निजी क्षेत्र के किसी भी बैंक या फाइनेंशियल कम्पनी से जुड़ने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जान समझ लेने के बाद ही जुड़ना चाहिए। करमवा ग्रामीण विकास निधि लिमिटेड के भी फाइनांस व बैकिंग सुविधा व सेवाओं से सम्बंधित जानकारी संस्थान को नेटवर्किंग के माध्यम से गूगल पर सर्च करके प्राप्त की जा सकती है। इस कम्पनी के संचालक व जुड़े लोग भी आप ही के बीच के हैं। जिनके व्यक्तिगत व संस्थागत गतिविधियों के भी आप सब जानकर होंगे ही, ऐसा मेरा विश्वास है। इस मौके पर वहां के क्षेत्र के कई वृद्ध महिला पुरुष सहित नवयुवक समुदाय के लोग मौजूद हुए। नगर परिषद के सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि ऋण लेकर उसका सदुपयोग करें। महिलाएं ऋण की राशि से छोटे छोटे रोजगार का सृजन कर स्वयं को स्वालंबी बना सकती है। इससे वे आत्मनिर्भर बन सकेगी। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक महिला समूंहों के बीच जागरूकता आ रही है। समूह की महिलाएं ऋण लेकर आचार, पापड़, अगरबती आदि का रोजगार कर सकती है। पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर के प्रखंड प्रमुख राजू गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इसका सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। लोग इसका लाभ उठाने के साथ ही इसमें अपनी खाता खुलवाएं। फाइनेंश कंपनी के डायरेक्टर दीनानाथ कुमार तथा नितेश कुमार ने कहा कि उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार तथा गरीब कन्याओं के शादी के लिए ऋण दिया जाएगा। लाेग समय पर इस राशि को जमा करा दें। मौके पर मुखिया खुबलाल यादव, पूर्व सरपंच सह पंचायत समिति सदस्य मोहन प्रसाद, पुन्यदेव प्रसाद, मुकेश कुमार आदि ने भी अपना विचार रखा।