शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय बेतिया शहर के नगर फुटपाथ वेंडर संघ के सचिव नीरज कुमार गुप्ता ने नगर परिषद के सिटी मिशन प्रबंधक को नक्शा तैयार करा कर दे दिया है, इसके साथ ही फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन निर्माण कार्य की आस जग गई है।
संघ के सचिव ने बताया कि उनके द्वारा वेंडिंग जोन बनाए जाने को लेकर नगर परिषद के द्वारा उनसे नक्शा की मांग की गई थी, इसे उन्होंने तैयार कराकर, नगर परिषद में जमा करा दी है, बता दें कि जब भी नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाता है तो उसके जद में ज्यादातर ही फुटपाथ दुकानदार आते हैं, इसका कारण ज्यादातर सड़क के किनारे या फिर दुकानों को लगा करते हैं, समस्या को समाधान करने के लिए नगर परिषद ने संघ के सचिव को उनको बसने के लिए नक्शा मांगा था, जिसको फुटपाथ वेंडर संघ के सचिव ने नगर परिषद कार्यालय में जमा करा दिया है, इससे फुटपाथ दुकानदारों को अपने जीविकोपार्जन चलाने के लिए दुकान आवंटन करने की प्रक्रिया में सुविधा होगी।