बेतिया(प.चं.) :: रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण छात्रों ने किया अर्थनग्न प्रदर्शन

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बिहार, बेतिया(प.चं.)। बेतिया के गुलाब मेमोरियल कॉलेज के मुख्य द्वार पर महाविद्यालय के छात्रों ने 16 दिसंबर 2019 को बिहार सरकार के खिलाफ एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश करते हुए काफी संख्या में अर्धनग्न प्रदर्शन के लिए उतरे। छात्रों का यह कहना है कि हर साल बिहार में बिहार सरकार के द्वारा लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। यहां भी इस साल बेतिया के गुलाब मेमोरियल कॉलेज के 502 छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है, उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। इस कारण हम जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ यह अनशन एवं आमरण प्रदर्शन कर रहे हैं, और जब तक जिला शिक्षा पदाधिकारी हमें अपनी जवाब सही रूप में नहीं देती है, तब तक हम अपने कपड़े को नहीं पहन अर्धनग्न प्रदर्शन पर ही डटे रहेंगे। चाहे वह कड़ाके की ठंड क्यों ना हो तेज धूप या तेज वर्षा क्यों ना हो, आपदा हमें क्यों ना सताए पर हम अपने अनशन को जारी ही रखेंगे। हम पीछे नहीं हटने जा रहे हैं और अगर छात्रों को किसी भी तरह की तकलीफ या परेशानी होती है तो उसका खामियाजा बिहार सरकार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी। हम छात्रों द्वारा यह कहा जाएगा कि इन्हीं के कारण 502 छात्रों का रजिस्ट्रेशन ना होने से भविष्य अंधकार में डूबा है।