बेतिया(प.चं.) :: शहर में दिनभर लग रहे जाम से अवाम परेशान, आवागमन भी हो रहा है बाधित

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। शहर की स्थिति ऐसी बन गई है कि इसका बयान करना मुश्किल हो रहा है। नगर में रोजाना लग रहे जाम से लोगों के परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। नगर में स्टेशन चौक से लेकर राज गुरु चौक तक लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। दोपहर के 11:00 बजने के बाद से ही नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर जाम लगा रहा है। क्रिश्चियन क्वार्टर व लाल बाजार में दो चार पहिया वाहनों के प्रवेश के साथ ही जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। वहीं दोपहर में बड़ी स्कूल वाहन के प्रवेश से घंटों जम की स्थिति बनी रही है।


शहर के निवासीयों का कहना है कि छोटे-छोटे बच्चे जो कई विद्यालय में पढ़ते हैं। जिनकी छुट्टी होने पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बच जाते हैं। वही छुट्टी के समय ज्यादातर स्कूली बच्चे दौड़ते हुए सड़क पर नजर आते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति में शहर के सभी चौक- चौराहों पर जाम की स्थिति लग जाने से जा आवागमन तो बाधित होता ही है साथ ही सभी कार्यक्रमों को पूरा करने में देरी भी हो जाती है, जिससे बस पकड़ने, ट्रेन पकड़ने ,अस्पताल जाने, स्कूल पहुंचने जैसे कई सारी कठिनाइयां सामने आती है मगर जाम की स्थिति इस तरह बनी रहती है कि कहने लायक नहीं, स्थानीय पुलिस प्रशासन भी केवल दिखावे के रूप में चौकीदारी का काम करती है मगर इससे ज्यादा समय सड़क पर अतिक्रमण करके लगाए हुए दुकानदारों से ,तीन पहिया वाहनों से सुविधा शुल्क वसूलने में लगे रहते हैं, न की जा म की समस्या को छुड़ाने में अपना समय देते हैं यही तो पुलिस प्रशासन है जो देखकर भी अंधा बना हुआ है,जो इनके कर्तव्य में लापरवाही का द्योतक है, अगर पुलिस प्रशासन चौकसी से सभी चौक -चौराहों पर ड्यूटी अंजाम देती तो कभी भी जाम की समस्या शहर में नहीं लगी रहती मगर पुलिस है के अपनी ड्यूटी करने से भी कतराती है और यही वजह है के शहर में जाम की समस्या कभी भी समाप्त नहीं हो सकती है।