बेतिया(प.चं.) :: शहरी आवास योजना का ३०० आवेदन नगर परिषद में पड़ा

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। बेतिया नगर परिषद कार्यालय में शहर के सभी वार्डों से राष्ट्रीय सहरी आवास योजना के तहत घर बनाने का हेतु विभिन्न वार्डों से विभिन्न वार्डों से ३०० आवेदन नगर परिषद् कार्यालय में जमा कराए गए हैं। जमा किए गए आवेदनों में जांच के बाद 23 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है साथ ही २० आवेदनों को गलत पाया गया है। इसके साथ ही अन्य आवेदनों का जांच कार्य भी चल रहा है ताकि आवेदकों को शहरी आवास योजना का लाभ दिय जा सके। अस्वीकृत व त्रुटिपूर्ण आवेदन में एलपीसी व अन्य कागजात की कमी पाई गई है। इन लोगों का भी कागजी करवाई पूरी होने के बाद इस योजना का लाभ मिल सकेगा।