बेतिया(प.चं.) :: शिक्षक अब मिड डे मील की जिम्मेदारी से होंगे मुक्त : शिक्षा विभाग

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जिले के प्राथमिक शिक्षकों को आने वाले दिनों में मिड डे मील की जिम्मेदारी से पूरी तरह मुक्त किया जा सकता है ,ऐसे में उनके जिम्मे अब सिर्फ बच्चों की पढ़ाई की ही जवाबदेही रहेगी। अभी शिक्षकों को सबसे ज्यादा फोकस बच्चों के लिए दोपहर का भोजन मिड डे मील तैयार कराने, खिलाने पर ही रहता है। हाल में शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया था कि मिड डे मील से शिक्षकों को मुक्त करने पर स्कूली शिक्षा में सुधार लाने की गति और तेज हो जाएगी, जिस पर केंद्र सरकार ने सकारात्मक जवाब दिया है।


शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार को अब मिड डे मील स्कीम से शिक्षकों को मुक्त करने का फैसला लेना है, क्योंकि कई राज्यों ने हाल ही के बैठक में सरकार को सुझाव दिया था, सरकार के इस कदम को जितनी भी सराहना की जाए वह कम होगी ,इसका मुख्य कारण यह है कि शिक्षकों को मिड-डे-मील योजना से जुड़ जाने के कारण विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर बहुत नीचे गिर गया है, बच्चे केवल खाने के लिए ही विद्यालय में आते हैं, और खाना खाने के बाद विद्यालय से भाग जाते हैं, जिससे पढ़ाई का स्तर के साथ साथ गुणवत्ता का स्तर भी बहुत नीचे तक पहुंच गया है ,अगर इस पर सरकार आगे ध्यान नहीं देगी तो आने वाले दिनों में सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर निम्न स्तर पर चला जाएगा और इसके अलावा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ख्वाब पूरी नहीं होगी।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image