बेतिया(प.चं.) :: सोलह इंटरप्राइजेस को ब्लैक लिस्टेड किया गया : डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। लाखों रुपए के गबन के एक मामले में चंपारण 16 इंटरप्राइजेस को जिला पदाधिकारी के द्वारा ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है इसके प्रोपराइटर संजीव कुमार राय की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं जिला प्रशासन ने उनकी सभी संस्थानों को काली सूची में डालने की कवायद शुरू कर दी है।


जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने पंचायती राज विभाग के सचिव एवं ब्रेडा के अध्यक्ष को पत्र भेजकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, संजीव राय के संस्था ने 14वें वित्त आयोग की राशि से भगड़वा पंचायत में सोलर लाइट लगाने का काम सौंपा गया था ,लेकिन चंपारण इंटरप्राइजेज की ओर से अग्रिम राशि लेने के बावजूद भी सोलर लाइट नहीं लगाई गई ,जांच की कार्रवाई में पता चला है कि संजीव राय की संस्था ने 14वें वित्त आयोग की राशि से पिपरासी प्रखंड के डुमरी भगड़वा पंचायत में सोलर लाइट लगाने का कार्य चंपारण सोलर लाइट इंटरप्राइजेज को सौंपा गया था लेकिन चंपारण सोलर इंटरप्राइजेस की ओर से अग्रिम राशि लेने के बावजूद भी सोलर प्लांट नहीं लगाई गई जब जांच की कार्रवाई आरंभ हुई तो आनन-फानन में मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा संजीव कुमार राय प्रोपराइटर चंपारण सोलर इंटरप्राइजेस के माध्यम से पंचायत के खाते में ₹3हजार92 लाख रुपया जमा कराया गया है, जांच में यह बात सामने आई कि सोलर लाइट को कार्य दिखाकर कागजी खानापूर्ति कर मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा योजना राशि का गबन किया गया है ।उक्त कृत्य में चंपारण सोलर इंटरप्राइजेस के प्रोपराइटर संजीव कुमार राय की संलिप्तता भी पाई गई है ,इसी कारणवश इनकी संस्था को जिला पदाधिकारी के द्वारा ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।