बोकारो(झारखण्ड) :: शव बरामदगी एवं जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम पर नाराज ग्रामीणों ने किया हमला, थानेदार समेत चार पुलसिकर्मी हुए घायल

डेस्क कुशीनगर केसरी, बोकारो झारखंड। बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के गंधाजोर निवासी सुभाष राय की लाश बरामद करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल लिया। पुलिस पर पथराव किया गया। थानेदार को पकड़कर पिटाई की गई। हमले में थानेदार समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।बता दें कि सुभाष राय 16 दिसंबर से घर से गायब थे। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस दी थी। लेकिन पुलिस ने खोजबीन के लिए किसी भी तरह की कवायद नहीं की। इससे परिजन नाराज थे। रविवार की सुबह गांव के एक तालाब में अचानक से शव मिलने के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।  सूचना पाकर जब पुलिस टीम गांव पहुंची तो मृतक के परिजन और गांव वालों ने पुलिस पर हमला कर दिया।  ग्रामीणों की पत्थरबाजी में थानेदार और तीन पुलिस वाले गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस पेट्रोलिंग जीप को भी निशाना बनाया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी पी मूरगम भी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीण और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया।


एसपी ने बताया है कि बीते 16 दिसंबर से सुभाष राय घर से गायब थे। पुलिस खोजबीन कर रही थी। आज उसकी लाश की मिलने की सूचना जब मिली तो जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर पुलिस की जीप को छतिग्रस्त कर दिया और पुलिस को घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की हत्या हुई है या आत्महत्या का मामला है, इसकी अभी जांच चल रही है। मजिस्ट्रेट के निगरानी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी और पोस्टमार्टम का वीडियो भी बनाया जाएगा। जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया है उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


Popular posts
कुशीनगरःः जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित जो आंशिक दिव्यांगता व उनमें व्यवहार परिवर्तन व शारीरिक क्षमता में कमी आयी है उन्हें चिन्हित कर शिविर में भेजने का डीएम ने दिया निर्देश
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
नरकटियागंज :: फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने जीते 50 हजार का इनाम
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image