डेस्क, कुशीनगर केसरी, धनबाद, झारखंड। कतरास के तेतुलमारी थाना क्षेत्र सुभाष चौक से शनिवार रात्रि गश्ती के दौरान पुलिसवालों के हत्थे चढ़ा एक पिस्टल और दो मैगजीन के साथ दो संदिग्ध ब्यक्ति जिसे पुलिसवालों ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तेतुलमारी थाना में आज बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने पत्रकार वार्ता जारी कर बताया कि शनिवार रात्रि करीब डेढ़ बजे थाना प्रभारी विनोद कुमार अपने दो पुलिसकर्मियों के साथ रात्रि गस्ती के दौरान शुभाष चौक से दो संदिग्ध जिसके पास से एक 7,65 एम एम के देसी पिस्टल और दो मैगज़ीन के साथ पकड़ा। दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे लेकिन पुलिसवालों ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया ,दोनों अपराधियो पर IPC की धारा 25/1BA के तहत तेतुलमारी थाना कांड संख्या 73/19 के तहत कांड अंकित कर जेल भेजा जा रहा है।
धनबाद(झारखण्ड) :: पुलिसवालों के हत्थे चढ़ा एक पिस्तौल दो मैगजीन गोली के साथ दो गिरफ्तार