कुशीनगर :: गत् वर्ष 15००० लड़कियों को एक साथ मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कराने से "प्लानेट बुक आफ वर्ड रिकार्ड्स" की उपलब्धि पर 'अटल स्मृति सम्मान' से सिद्धार्थ को किया गया सम्मानित

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जिले के सोहसा पट्टी गौसी निवासी सिद्धार्थ कुमार को दिल्ली में स्व०बाजपेयी जी के जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर "अटल स्मृति सम्मान" से सम्मानित किया गया। भारतीय बौद्धसंघ द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न स्व०अटलबिहारी बाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसम्बर की पूर्वसंध्या यानी मंगलवार की शाम "अटल स्मृति सम्मान समारोह" का आयोजन जन्तर मन्तर के एनडीएफसी सभागार में किया गया था। भारत सरकार में पूर्व केन्र्दिय मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा०मुरलीमनोहर जोशी, समारोह के मुख्य अतिथि थे। पूर्व केन्र्दिय मंत्रियों डा०सत्यनारायण जाटिया और श्रीमती कृष्णाराज तथा उप्र०सरकार मे राज्यमंत्री सुरेश पासी, वतौर विशिष्ठ अतिथि थे। देश के 40 असाधारण व्यक्तित्वो को सम्मानित किया गया।
सिद्धार्थ कुमार को विद्यार्थी परिषद में सराहनीय समाज सेवा एवं कराटे में वतौर अन्तर्राष्ट्रीय गोल्डमेडलिस्ट, गोररवपुर मे गत् वर्ष 15००० लड़कियों को एक साथ मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कराने से "प्लानेट बुक आफ वर्ड रिकार्ड्स" की उपलब्धि पर मान्यनीय जोशी जी द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर सिद्धार्थ कुमार के पिता हरिनाथ भाई जो भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भी हैं नें मंच से बाजपेयी जी पर जोशीला उद्वोधन दिया था। समारोह की सफलता पर बौद्धसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भन्ते संघप्रिय राहुल नें आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया।
सिद्धार्थ कुमार की उक्त उपलब्धि पर सांसद विजय दूबे, विधायक डा०राधामोहन दास अग्रवाल और रजनीकांत मणि त्रिपाठी, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा०धर्मेन्र्द सिंह, डा०प्रदीप राव, पीयूषकान्त वर्मा ,एल एन मौर्य, सोहसा पट्टी गौसी के ग्रामप्रधान विपिन तिवारी एडवोकेट आदि ने बधाई और शुभकामना दी है।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image