कुशीनगर :: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां किया तेज, डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने भी किया स्थलीय निरीक्षण

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जनपद हेतु चयनित मंडी स्थानीय जिला मुख्यालय रविंद्र नगर के निकट सोहरौना में प्रस्तावित है जिसमें लगभग 110 किसानों के भूमि का अधिग्रहण किया जाना था अब तक 79 किसानों ने अपनी भूमि का मुआवजा प्राप्त कर सरकार को जमीन दे दी है। 15 किसानों ने जमीन हेतु करार कर लिया है और शेष के लिए उप जिलाधिकारी सदर रामकेश यादव एवं राजस्व विभाग की टीमों के द्वारा करार हेतु प्रयास जारी है।उक्त स्थल पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा तैयारियां तेज हो गई हैं। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार एसडीएम सदर रामकेश यादवसहित अन्य अधिकारियों ने उक्त स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया एवं इंजीनियर पीडब्ल्यूडी को जिलाधिकारी ने हेलीपैड बनाने के स्थल की निगरानी कर आवश्यक निर्देश दिए साथ ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए रास्तों का निर्माण मंचीय व्यवस्था सुरक्षा, डी एरिया, आम जनमानस हेतु बैठने की व्यवस्था वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था पीने योग्य पानी सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहनता से चर्चा करते हुए विचार-विमर्श किया साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने अपनी योजना को अंतिम रूप दिया।


इस दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश जारी किए साथ ही एसडीएम सदर रामकेश यादव से शेष किसानों के भूमि के करार को शीघ्र निस्तारित कर भुगतान करने हेतु कहा इसी क्रम में एसडीएम सदर ने उपस्थित किसानों से वार्ता कर उसके निस्तारण की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से प्रारंभ कर दी जिलाधिकारी ने जो किसान नहीं आ सके उन्हें बुलावा भेजने हेतु निर्देशित किया इस अवसर पर मंडी समिति राजस्व विभाग एवं पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों से भी संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।