मिर्जापुर :: नागरिकता संशोधन अधिनियम-२०१९ के बारे में डीएम और एसपी ने बड़ा इमामबाड़ा मस्जिद के पास पंपलेट वितरित कर नागरिकों को किया जागरूक

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, मीर्जापुर। जनपद के बड़ा इमामबाड़ा नटवा मोहल्ले में मस्जिद के पास नागरिकता संशोधन अधिनियम-२०१९ के बारे में पंपलेट वितरित कर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने युवा वर्ग के लोगों को बताया कि इस अधिनियम से किसी को किसी प्रकार का खतरा नहीं है। यह अधिनियम नागरिकता देने के लिए है ना कि नागरिकता छीनने के लिए। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में ना आए तथा जनपद में अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।बता दें कि डीएम व एसपी ने जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए नगर में भ्रमण कर नागरिक संशोधन कानून-२०१९ के पंपलेट बांंट कर जानकारी दी और कहा कि बहकावे में ना आएंं। जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने आज जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जुमे की नमाज के दौरान नगर में कई मोहल्लों में भ्रमण किया तथा उपस्थित नमाजियों गणमान्य लोगों से मुलाकात कर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवंं जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय ने मस्जिदों के बाहर इकट्ठा लोगों से विशेषकर युवा वर्ग को नागरिकता संशोधन अधिनियम-२०१९ के बारे में हिन्दी व उर्दू में प्रकाशित पंपलेट बांटकर इसके के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि लोगों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए आपलोगों को गुमराह किया जा रहा है। जिला अधिकारी ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून२०१९ नागरिकता देने के लिए है। भ्रमित ना होंं उन्होंने सुरक्षा के दृृष्टि से सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।


Popular posts
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image