मिर्जापुर :: नागरिकता संशोधन अधिनियम-२०१९ के बारे में डीएम और एसपी ने बड़ा इमामबाड़ा मस्जिद के पास पंपलेट वितरित कर नागरिकों को किया जागरूक

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, मीर्जापुर। जनपद के बड़ा इमामबाड़ा नटवा मोहल्ले में मस्जिद के पास नागरिकता संशोधन अधिनियम-२०१९ के बारे में पंपलेट वितरित कर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने युवा वर्ग के लोगों को बताया कि इस अधिनियम से किसी को किसी प्रकार का खतरा नहीं है। यह अधिनियम नागरिकता देने के लिए है ना कि नागरिकता छीनने के लिए। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में ना आए तथा जनपद में अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।बता दें कि डीएम व एसपी ने जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए नगर में भ्रमण कर नागरिक संशोधन कानून-२०१९ के पंपलेट बांंट कर जानकारी दी और कहा कि बहकावे में ना आएंं। जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने आज जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जुमे की नमाज के दौरान नगर में कई मोहल्लों में भ्रमण किया तथा उपस्थित नमाजियों गणमान्य लोगों से मुलाकात कर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवंं जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय ने मस्जिदों के बाहर इकट्ठा लोगों से विशेषकर युवा वर्ग को नागरिकता संशोधन अधिनियम-२०१९ के बारे में हिन्दी व उर्दू में प्रकाशित पंपलेट बांटकर इसके के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि लोगों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए आपलोगों को गुमराह किया जा रहा है। जिला अधिकारी ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून२०१९ नागरिकता देने के लिए है। भ्रमित ना होंं उन्होंने सुरक्षा के दृृष्टि से सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image