मोतिहारी :: आंख मिचा‌ैली का स्पेशल सॉन्ग मुम्बई के एबी साउंड स्टूडियो में किया गया रिकॉर्डिंग

डेस्क, कुशीनगर केसरी, मोतिहारी, बिहार। यश एंड राज बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म आंख मिचौली स्पेशल सांग की रिकॉर्डिंग मुंबई के एबी साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो में किया गया। संगीतकार एस कुमार के संगीत निर्देशन में लोकप्रिय गायक आलोक कुमार और गायिका प्रियंका सिंह ने मधुर स्वर में यह स्पेशल सांग रिकॉर्ड किया। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, पडरौना, नेपाल के मनोरम स्थलों एवं हिमालय के वादियों में की गई है, जोकि नेपाल और चीन के बॉर्डर पर स्थित है। इन दिनों फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का वर्क तेजी से किया जा रहा है। केंद्रीय भूमिका में सिनेस्टार आकाश सिंह यादव और मनोज द्विवेदी हैं। यह फिल्म मनोरंजन के साथ साथ दर्शकों में संदेश का संचार भी करने वाली हैं। फिल्म के निर्माता राकेश कुमार सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक एन.आर. घिमरे हैं। लेखक सूरज द्विवेदी सरस हैं। कार्यकारी निर्माता सुमित सिंह हैं। गीतकार राजेश मिश्रा व मनोज द्विवेदी के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार ओम झा और एस कुमार ने। छायांकन दिब्यराज सुबेदी व अजीत यादव, मारधाड़ प्रदीप खड़का, नृत्य कानू मुखर्जी व कबिराज, संकलन संजय जायसवाल, कला रणधीर का है। प्रोडक्शन मैनेजर पंकज नंदाणी हैं। फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला व रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार आकाश सिंह यादव, मनोज द्विवेदी, सुमित सिंह, रूप श्री, त्रिशा खान, अंजली बनर्जी, नेहा दास, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, संजय वर्मा, माया यादव, संजय गुप्ता, पायल मिश्रा, रागिनी यादव, पायल मिश्रा हैं।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(प.चं.) :: निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जायेंगे पैक्स चुनाव, चुनाव में संलग्न अधिकारियों को दिया गया टाॅस्क
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: भारतीय आजाद मंच के द्वारा नप सभापति को सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित
Image
बगहा(प.चं.) :: मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0 एल0 ओ0 हुए समान्नित
Image