विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, मोतिहारी। सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर बिहार नवयुवक सेना संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत रंजन के नेतृत्व में DSP अरेराज से मुलाकात कर अपनी तीन मांगों को रखा . . . . 1 अन्य दुष्कर्म आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए। 2 अपीडी ट्रायल चला के जल्द चार्जशीट दाखिल कर दोषियों को सजा दिलाया जाए। 3 मामले में लापरवाही बरतने वाले और पंचायती कर सुलह करने की सलाह देने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कारवाई हो।
वहींं पत्रकारोंं सेे बातचित करते हुए अनिकेत रंजन ने कहा कि सोमवार की रात गोबिंदगंज थाना अंतर्गत जो शर्मनाक सामूहिक दुष्कर्म के घटना को अंजाम दिया गया है, ये बिलकुल मानवता के शर्मशार किया है, ऐसे में हम मांग करते है कि जल्द से जल्द प्रशासन बाकी के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी करे, अन्यथा बिहार नवयुवक सेना पुनः सड़क पर उतर कर आंदोलन करने का काम करेगी। गोबिंदगंज के इतिहास में ऐसे दोषियों को ना बक्सा गया है ना बक्सा जाएगा। मौके पर हरसिद्धि प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना साह, अरेराज प्रखंड अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी, अरेराज नगर अध्यक्ष सूरज तिवारी, मीडिया प्रभारी प्रिन्स यादव, नगर अध्यक्ष नीरज बैठा, राहुल मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, सन्नी श्रीवास्तव आदि के साथ सभी शामिल थे।
मोतिहारी :: सामूहिक दुष्कर्म मामले में स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को जल्द मिले सजा : अनिकेत रंजन