नालंदा :: ७ विदेशी समेत ११ सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, नालंदा। स्वास्थ सेवाओं में किए जा रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को केयर इंडिया की 11 सदस्य टीम नालंदा जिले के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण किया। टीम में विदेशों से 7 एवं पटना के 4 सदस्य शामिल थे। टीम के द्वारा नालंदा जिले के चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बिहार शरीफ के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान टीम के द्वारा अस्पताल के प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, इंटेंसिव केयर यूनिट का निरीक्षण किया गया और यहां हो गुणात्मक सुधार के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार को लेकर केयर इंडिया द्वारा कई कार्य किए जा रहे हैं । उसी को लेकर मंगलवार को निरीक्षण का कार्य किया गया। टीम के द्वारा इस सुधार के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद ऐसे देश जहां स्वास्थ्य सेवा में सुधार की आवश्यकता है और अविकसित देशों में शामिल है वहां इन प्रकार के कार्यों को लागू किया जाएगा। टीम का नेतृत्व केयर बिहार के डॉक्टर हेमंत शाह ने किया । टीम में जेमन थॉमस, मधु देशमुख, अन्ने लैटेरा, डोरा करी, ओलिव, मैथा मैथ्यू, विनोद दुबे, अनुष्का कल्याणपुर, चंद्र प्रसाद, एम के मनोहर शामिल थे।