अनूप श्रीवास्तव, बीजपुर, सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद परियोजना में श्रमिक सुनील कुमार प्रधान पुत्र भुली प्रधान 32 वर्ष जो बीजपुर बाजार निवासी सीएचपी स्टेज 1 में ब्रेकर लगा रहा था कि शार्टसर्किट के वजह से बिजली से झुलस गया।अन्य श्रमिकोंं की मदद से उसे तत्काल एनटीपीसी रिहंद चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर वाराणसी रेफर कर दिया। इस बावत प्रमुख चिकित्सा अधिकारी रेणु सक्सेना ने बताया गया कि प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया है।
सोनभद्र :: शार्ट सर्किट के वजह से ब्रेकर लगाते समय झुलसा श्रमिक