सोनभद्र :: सूर्य ग्रहण केे दौरान गांव व नगर में दिखा पूरा असर

अनूप श्रीवास्तव/श्रवण पासवान, कुशीनगर केसरी, सोनभद्र। जिले के लगभग सभी गांव व नगर में सूर्य ग्रहण का असर दिखा संपूर्ण गांव व नगर धुंध व कोहरे से ढका हुआ था। लोग जबरदस्त ठंड और कोहरे के कारण घरों में ही रहना उचित समझे। बाजार व सड़कों पर मात्र जरूरतमंद लोग ही दिखाई पड़ रहे थे। किंतु दिन के 10:30 पर सूर्य की धूप जब वादियों व धरातल पर दिखाई देने लगी तो लोगों ने राहत की सांस ली।मौसम को देखते हैं हुए सोनभद्र डीएम के आदेश से बच्चों के विद्यालय बंद करवा दिए गए थे जो काफी हद तक सराहना पूर्ण कार्य था। खगोलीय शास्त्रों के अनुसार यह योग 57 साल बाद आया है और इस साल 2019 का यह तीसरा ग्रहण है। इस ग्रहण को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्सुकता थी। वही हिंदू धर्म के मान्यताओं के अनुसार मंदिरों के कपाट बंद दिखे। ग्रहण खत्म होने के बाद लोगों ने स्नान कर अपनी दिनचर्या की शुरुआत किया। ग्रहण खत्म होने के पश्चात मंदिरों को गंगाजल से शुद्ध करके आरती व पूजन का कार्य किया गया।