बगहा(प.चं.) :: शराबबंदी की तरह ही जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के जागरूकता अभियान में निजी विद्यालय भी मुख्यमंत्री के साथ होंगे

विजय कुमार शर्मा, बिहार, बगहा(प.च.)। गत दिनों हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा प्रस्तावित' जल जीवन हरियाली कार्यक्रम' के सुसंपन्नता के लिए बगहा 2 के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार गिरी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक बगहा ब्लॉक के सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें नगर के विभिन्न निजी विद्यालयों के अलावा सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य सम्मिलित हुए ।वीडियो श्री प्रवीण कुमार गिरी और सीओ श्री राकेश कुमार बगहा 2 के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की सफलता के लिए विस्तृत चर्चा के दौरान के बाद सभी प्रधानाचार्यों ने अपने -अपने विद्यालय के तरफ से फ्लेक्सी बोर्ड, कार्ड बोर्ड एवं पांचवी वर्ग से ऊपर के विद्यार्थियों को अपने अपने पूर्व निर्धारित स्थान पर श्रृंखलाबद्ध तरीके से खड़ा करने का आश्वासन दिया। इस बात पर निर्णय हुआ कि शराबबंदी के दौरान जो विद्यालय जिस स्थान पर पहले खड़े थे। उसी स्थान पर उन्हें 19 जनवरी 2020 को 11:00 बजे से12:00 बजे तक' जल जीवन हरियाली कार्यक्रम' के तहत मानव श्रृंखला बनाकर खड़ा होना है।निजी विद्यालयों के तरफ से सनशाइन पब्लिक स्कूल, मॉर्निंग रोज पब्लिक स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल ,सनफ्लावर चिल्ड्रेंस एकेडमी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल ,आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रभारी शिक्षकों ने बैठक में हिस्सा लिया। सभी ने नशा मुक्ति अभियान के तहत जिस तरह पिछले वर्ष मानव श्रृंखला में माननीय मुख्यमंत्री का और प्रशासन का साथ देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना योगदान सुनिश्चित किया था। उसी प्रकार किया आगामी 19 जनवरी 2020 को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाने हेतु मानव श्रृंखला में खड़ा होकर लोगों को जल संरक्षणऔर वृक्ष संरक्षण के लिए जागरूक करेंगें।
इतना ही नहीं उपस्थित प्रधानाचार्य ने वीडियो श्रवण कुमार गिरी को और सीओ श्री राकेश कुमार को आश्वस्त कराया कि वे फ्लेक्सी कार्डबोर्ड पर बने चित्रों आदि के माध्यम से कार्यक्रम को पूरी तरह से अनूठा बनाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सनफ्लावर चिल्ड्रेंस एकेडमी के प्रधानाचार्य निप्पू कुमार पाठक, सनराइज पब्लिक के प्रतिनिधि शिक्षक श्री नीतेश कुमार,मॉर्निंगरोज के प्रधानाचार्य श्री रविभूषण तिवारी ,सनशाइन पब्लिक स्कूल के श्री शिवाकांत तिवारी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अभय कुमार राव जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रूपक श्रीवास्तव आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के प्रतिनिधि शिक्षक के अलावा कई विद्यालयों के सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य जैसे श्रीअशोक कुमार गुप्ता ,श्री रविंदर गिरी श्री यदुवंशी प्रसाद,श्री राजन राम ,श्री अनिल कुमार दुबे मौजूद रहे। सभी ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण और वृक्षारोपण कार्यक्रम को अपने अपने ढंग से लोगों को जागरूक करते रहने की भी बात कहा।
आइए जल संरक्षण अपनाएं जीवन संरक्षित बनाएं। वृक्षारोपण कार्यक्रम को धार देकर जीवन संरक्षण के साथ-साथ हरियाली जीवन अपनाएं।