विजय कुमार शर्मा, बगहा(प.चं.) बिहार। आज 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बगहा में स्थापित सनफ्लावर चिल्ड्रेंस एकेडमी बगहा -2 की ओर से अनुमंडल मैदान में किए जाने वाले परेड को अनुमंडल प्रशासन ने तीसरा स्थान दिया ।जिससे पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल इस राष्ट्रीय पर्व के साथ दोगुना हो गया। दूसरी ओर विद्यालय के निदेशक निप्पू कुमार पाठक ने झंडोत्तोलन के उपरांत देश में महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान को बड़ी प्रमुखता रखा। उन्होंने बताया कि आज पर्यावरण की समस्या देश में गहराती जा रही है। इसके लिए कचडो का निपटारा सही ढंग से होना चाहिए। प्लास्टिक का उपयोग बंद होने चाहिए। कुछ रूम को यत्र तत्र जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसे वातावरण में तेजी से बढ़ रही है इससे हम लोगों को सावधान होना चाहिए। साथ-साथ सभी बच्चों में स्वच्छता अभियान की हैंड बिल संदेश के रूप में बांटे गए ।बच्चों ने अपने भाषण और गीत के माध्यम से देशभक्ति की भावना को ऊंचा करने का प्रयास किया।सबों ने शहीदों के नमन और भारत के सच्चे सपूतों को न केवल याद किया।अपितु भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत, वंदे मातरम, गणतंत्रता दिवस अमर रहे, भीमराव अंबेडकर अमर रहें, महात्मा गांधी अमर रहे, जैसे नारों से गुंजायमान हो उठा। अंत में सभी विजित बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया क्योंकि उनके अथक प्रयास से ही विद्यालय को परेड में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत की आन बान शान तिरंगा के सामने स्वच्छ भारत और संपन्न भारत का नारा लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण कार्यक्रम और जल संरक्षण कार्यक्रम को नई गति प्रदान करेंने एव अपने जीवन में कम से कम 10 वृक्ष लागाने का संकल्प लें।
बगहा(प.चं.) :: स्वच्छता और जल जीवन हरियाली के संदेश के साथ सनफ्लावर चिल्ड्रेन्स ने हर्षोल्लास से मनाया 71वां गणतंत्र दिवस