बेतिया(प.च.) :: निरीक्षण व अनुश्रवण के संचालन हेतु ग्रामीण विकास विभाग की टीम का हुआ पदस्थापन

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.च.), बिहार। जिले में चल रहे सरकारी योजनाओं को बेहतर संचालन, क्रियान्वयन, निरीक्षण, अनुश्रवण के लिए ग्रामीण विकास विभाग के तहत,बीआरडीए अथात बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा 3 सदस्य टीम बेतिया के लिए पदस्थापन की गई है। इस टीम में शामिल पदाधिकारी, प्रोग्रामिंग, फाइनेंस और ऑडिट के कार्य को संचालित करेंगे, इस टीम में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर के पद पर कृष्णकांत सिंह डिस्ट्रिक्ट फाइनेंस मैनेजर के पद पर रंजीत कुमार एवं डिस्ट्रिक्ट ऑडिट मैनेजर के पद पर विजय कुमार ने योगदान दिया है ।प्रोग्राम फाइनेंस और ऑडिट के मामले की जांच पड़ताल कर यह अधिकारी अपना रिपोर्ट उप विकास आयुक्त को सौंपेंगे। इससे योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता बनी रहेगी, इनकी जांच दल के रूप में भी कार्य संपादित किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग ने क्षेत्र में संचालित हो रहे सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई हैं, लेकिन समय-समय पर निरीक्षण और अनुसरण कार्य नहीं होने अथवा अन्य अनियमितता के कारण आम आवाम इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जा रही है ,इस प्रकार की अनियमितता को दूर करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने बी आर डी ए यानी बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के तहत इन तीनों अधिकारियों को जिले में पदस्थापित किया गया है।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image