बेतिया(प.च.) :: पुलिस ने दस किलो की चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, बरामद चरस का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत है दो करोड़ रूपए

विजय कुमार शर्मा, बेतिया(प.च.), बिहार। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर यह कार्रवाई करते दस किलो की चरस के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद चरस का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ रूपए बताई जा रही है।


इस बाबत जानकारी देते हुए बेतिया एसपी निताशा गुड़िया ने बताया की मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जंहा से एक युवक को दस किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान टिंकु कुमार के रूप में हुई है जो पूर्वी चम्पारण के रक्सौल थाना क्षेत्र के नागा रोड पिपराघाट वार्ड नम्बर 22 का रहने वाला है। वहीं पुछताछ के दौरान टिंकु ने अपने अन्य साथियो का नाम भी पुलिस को बताया है और गैंग के सदस्यो के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है जिसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। दस किलो चरस पांच पैकेट में रखा हुआ था जिसे देश के दूसरे हिस्से में बेचने के लिए ले जाने की तैयारी थी।