बेतिया(प.चं.) :: 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बिहार बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख तय कर ली है, 10 जनवरी को स्कूलों में एडमिट कार्ड देने की तारीख रखी गयी

विजय कुमार शर्मा, बिहार, बेतिया(प.चं.)। बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboard.online पर 10 जनवरी को छात्रों के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ये जानकारी दी है।


गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की 10वीं की प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी से 22 जनवरी तक एवं सैद्धांतिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्रधान समिति के वेबसाइट biharboard.online पर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लॉग इन करके 10 जनवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी छात्रों को अनिवार्य रुप से अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ उपसब्ध कराएंगे। छात्रों को वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे. विद्यालय के प्रधान की यह जिम्मेदारी होगी कि डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर और मुहर लगाकर छात्रों को उपलब्ध कराएं।