बेतिया(प.चं.) :: 71वी गणतंत्र दिवस पर लिया प्लास्टिक के बर्तनों के नहीं इस्तेमाल करने पर लिया गया संकल्प

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.),बिहार। कैंसर जैसे विभिन्न बीमारियों से मुक्ति ,पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत मिशन का संकल्प को लागू करने की पहल पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन में 71वी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसमें गांधीवादी चिंतको , गांधीवादी विचारको, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई! इसके बाद झंडातोलन किया गया !इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता) ने कहा कि राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में बेतिया पश्चिमी चंपारण के भूमिका पर प्रकाश डाला! इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आपको याद करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने चंपारण के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन को एक नई दिशा प्रदान की! इस अवसर पर छात्र छात्राओं को प्लास्टिक के बर्तनों के इस्तेमाल से कैंसर जैसे विभिन्न घातक बीमारियों से मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत के लिए संकल्प लिया !इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ0 नीरज गुप्ता एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ0 शाहनवाज अली ने कहा कि बेतिया जिला मुख्यालय मे पर्यावरण संरक्षण के लिए देव वृक्ष नीम का पौधा लगाने का अभियान आरंभ कर दिया गया है! सार्वजनिक जगहों को चिन्हित कर जल्द से जल्द शहर को हरा-भरा बनाया जाएगा! देव वृक्ष नीम का पेड़ पूरे बिहार में लगाने का योजना है !इसके लिए सरकारी एवं गैर सरकारी विभिन्न संगठनों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है !हम आशा करते हैं की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बिहार की जनता का सपना सच साबित होगा !


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image