बेतिया(प.चं.) :: अनाधिकृत साइट, संगठन व व्यक्तियों की चंगुल से बचकर रहने का आग्रह : जिला प्रशासन

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जिला प्रशासन ने जिले के सभी लोगों से आग्रह किया है कि बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर कुछ अनधिकृत साइट, संगठन ,एनजीओ तथा व्यक्तियों द्वारा नगद प्रोत्साहन के नाम से फॉर्म वितरित किया जा रहा है, लोगों से बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर वसूली की जा रही है ,जबकि भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कोई भी नकद प्रोत्साहन किसी भी रूप में जुड़ा हुआ नहीं है ,जिला प्रशासन ने जिला वासियों से ऐसे जालसाज अफवाहों से सावधान रहने के लिए अपील की है।


डीएम डॉ नीलेश राम चंद्र देवर ने ऐसे तत्वों की किसी भी तरह की ताजा जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन को सूचना देने की बात कही है ,उन्होंने आगे कहा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर फर्जीवाड़ा वसूली करने वाले साइट,संगठन ,एनजीओ व व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है ताकि उन पर प्राथमिकी दर्ज की जा सके और ऐसे तत्वों को पकड़कर जेल की हवा खिलाई जा सके।
जिला पदाधिकारी ने जिले वासियों को ऐसे संगठनों से बचकर रहने की अपील की है तथा इस तरह की गलत प्रचार प्रसार पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है तथा इसकी सत्यता की जांच जिला प्रशासन से करने के बाद ही आगे के कदम उठाया जा सकता है।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image