शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जिला प्रशासन ने जिले के सभी लोगों से आग्रह किया है कि बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर कुछ अनधिकृत साइट, संगठन ,एनजीओ तथा व्यक्तियों द्वारा नगद प्रोत्साहन के नाम से फॉर्म वितरित किया जा रहा है, लोगों से बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर वसूली की जा रही है ,जबकि भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कोई भी नकद प्रोत्साहन किसी भी रूप में जुड़ा हुआ नहीं है ,जिला प्रशासन ने जिला वासियों से ऐसे जालसाज अफवाहों से सावधान रहने के लिए अपील की है।
डीएम डॉ नीलेश राम चंद्र देवर ने ऐसे तत्वों की किसी भी तरह की ताजा जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन को सूचना देने की बात कही है ,उन्होंने आगे कहा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर फर्जीवाड़ा वसूली करने वाले साइट,संगठन ,एनजीओ व व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है ताकि उन पर प्राथमिकी दर्ज की जा सके और ऐसे तत्वों को पकड़कर जेल की हवा खिलाई जा सके।
जिला पदाधिकारी ने जिले वासियों को ऐसे संगठनों से बचकर रहने की अपील की है तथा इस तरह की गलत प्रचार प्रसार पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है तथा इसकी सत्यता की जांच जिला प्रशासन से करने के बाद ही आगे के कदम उठाया जा सकता है।