बेतिया(प.चं.) :: अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 2020 सत्र में छात्र-छात्राओं के निःशुल्क नामांकन संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। इग्नू अध्ययन केन्द्र एम.जे.के. कॉलेज बेतिया द्वारा जनवरी 2020 सत्र में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं के निःशुल्क नामांकन संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जगजीवन छात्रावास एवं चैरिटेबल एशोसिएशन ऑफ रुरल एजुकेशन एण्ड डेवलपमेंट (रीड) के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के सहायक कुलसचिव राजेश कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 37 देशों में कार्यरत, 30 लाख से अधिक लर्नर्स वाला, 225 से अधिक कोर्स वाले मुक्त विश्वविद्यालय में पढ़ने व सीखने के लिए समय, स्थान व उम्र की पाबंदी नहीं है।एससी-एसटी के आवेदकों के लिए तीन वर्षीय स्नातक, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में ऑनलाइन के माध्यम से निःशुल्क नामांकन लिया जा रहा है जिसकी अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 है। जिले के अधिक से अधिक से युवा इस अवसर एवं सुविधा का लाभ उठावें। एक पेपर में इनकमप्लीट (फेल) होने पर छः महीने बाद एक ही पेपर में परीक्षा देकर रिजल्ट कमप्लीट करने की सुविधा है। मौके पर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के एसपीए संजीव कुमार, इग्नू के स्थानीय समन्वयक डॉ. ओ.पी. गुप्ता, जगमोहन कुमार, मुकेश कुमार, अमरजीत तिवारी, जगजीवन छात्रावास के अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र मुसहर, रीड के सहायक निदेशक फादर अनिल, रमेश कुमार, विरेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।