बेतिया(प.चं.) :: बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद की लिखित परीक्षा पूर्ण स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न करायी जायेगी : जिलाधिकारी

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया, बिहार। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार द्वारा आयोजित सिपाही पद की लिखित परीक्षा पूर्ण स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संपन्न करायी जायेगी। यह परीक्षा दिनांक- 12.01.2020, रविवार एवं दिनांक- 20.01.2020, सोमवार को दो पाली (प्रथम पाली 10.00 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे अपराह्न एवं द्वितीय पाली अपराह्न 2.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक) में आयोजित की जायेगी।


जिलाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली के अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय 9.00 बजे पूर्वाह्न है। पूर्वाह्न 9.00 बजे परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा। वहीं द्वितीय पाली के अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय 01.00 बजे अपराह्न है। अपराह्न 1.00 बजे परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र तथा फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। जो परीक्षार्थी अपने साथ ई-प्रवेश पत्र तथा फोटो पहचान पत्र नहीं लायेंगे उन्हें किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हाॅल/कक्ष में कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाईड रूल, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पाॅमटाॅप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाना वर्जित है। परीक्षा के दौरान कोई परीक्षार्थी किसी प्रकार का कदाचार अपनाने या नकल करने का प्रयास करेंगे तो उनकी पात्रता रद्द कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षार्थियों की फोटोग्राफी करायी जायेगी तथा डिजिटल तरीके से अंगूठें का निशान भी लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से किया जायेगा। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी हेतु महिला पुलिस बल, महिला वीक्षक, महिला केन्द्राधीक्षक द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा केन्द्राधीक्षकों को निदेश दिया गया है कि किसी अन्य व्यक्ति को अपने स्थान पर परीक्षा में बैठाना, स्वयं फर्जी नाम से अथवा किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वालों के साथ सख्ती से पेश आते हुए उनके विरूद्ध आपराधिक धाराओं में कांड दर्ज करायी जाय। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा के सफल संचालन हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेट- सह प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, उड़नदस्ता दल, महिला दंडाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। वैसे कर्मी जिनके अपने सगे-संबंधी संबंधित परीक्षा केन्द्र पर आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में शामिल हो रहें हैं वे केन्द्राधीक्षक अथवा सहायक केन्द्राधीक्षक या वीक्षक का कार्य नहीं करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व से परीक्षा समाप्त होने तक केन्द्रधीक्षक एवं वीक्षकों को भी अपने पास मोबाइल फोन, इलेक्ट्रोनिक उपकरण नहीं रखने का निदेश दिया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर साफ-सफाई, पेयजल, उचित प्रकाश आदि की व्यवस्था करने हेतु भी निदेशित किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर को प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के पांच सौ गज के व्यासार्द्ध में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंड प्रक्रिया की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेश दिया गया है। परीक्षा केन्द्रों में (1) रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय, बेतिया, (2) एम.जे.के. काॅलेज, बेतिया, (3) राजकीयकृत विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया, (4) राजकीयकृत राज्य सम्पोषित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया, (5) राजकीयकृत राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया (6) आलोक भारती शिक्षण संस्थान, बेतिया (7) सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया (8) नोटेªडम पब्लिक स्कूल, बेलबाग, बेतिया (9) राजकीयकृत आदर्श मध्य विद्यालय, हाॅस्पिटल रोड, बेतिया (10) राजकीय आमना उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया (11) महंथ रामरूप गोस्वामी महाविद्यालय, संतकबीर रोड, बेतिया (12) के.आर. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया (13) एसेंबली आॅफ गाॅड चर्च स्कूल, बेतिया (14) नेशनल पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया एवं (15) राजकीयकृत केदार पाण्डेय उच्च माध्यमिक विद्यालय, न्यू काॅलोनी, डाकबंगला रोड, बेतिया के नाम शामिल हैं। सिपाही भर्ती की परीक्षा पूर्ण स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित करने हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में 10 जनवरी 2020 को समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में अपर समहर्ता, नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, ओएसडी, बैद्यनाथ प्रसाद, सहित संबंधित पदाधिकारी एवं सभी केन्द्राधीक्षक उपस्थित रहे।
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही पद की परीक्षा के सफल संचालन हेतु रवीन्द्रनाथ प्रसाद सिंह, उप विकास आयुक्त को सहायक संयोजक के रूप में नामित किया गया है। परीक्षा दिवस 12 जनवरी एवं 20 जनवरी को प्रातः 7.00 बजे से 6.00 बजे अपराह्न तक जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। इसका दूरभाष संख्या-06254242534 है। नियंत्रण कक्ष का प्रभारी पदाधिकारी मो0 गजाली, उप निर्वाचन पदाधिकारी को बनाया गया है। इनका मोबाईल नंबर- 8544429989 है। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु दिनांक- 11.01.2020 को अपराह्न 2.00 बजे से दिनांक-12.01.2020 को 10.00 बजे रात्रि तक एवं दिनांक-19.01.2020 को अपराह्न 2.00 बजे से दिनांक-20.01.2020 को 10.00 बजे रात्रि तक बेतिया रेलवे स्टेशन एवं बेतिया बस स्टैंड में हेल्पलाईन काउंटर की व्यवस्था की गयी है। जिसकी विवरणी निम्नवत हैः- क्र0 प्रतिनियुक्ति स्थल सुबह 06.00 बजे से 02.00 बजे अपराह्न तक अपराह्न 02.00 बजे से 10.00 बजे अपराह्ण तक अपराह्ण 10.00 बजे से 06.00 बजे पूर्वाह्न तक 1 रेलवे स्टेशन, बेतिया। मुकेश कुमार विश्वकर्मा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, बेतिया, मोबाईल नंबर- 9199389136, मुकेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बेतिया, मोबाईल नंबर- 8340583748, अशोक कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, नौतन, मोबाईल नंबर- 993907903, दिनेश चैधरी, विकास मित्र, बेतिया, मोबाईल नंबर- 9708026888, विनोद चैधरी, विकास मित्र, बेतिया, मोबाईल नंबर- 6204998208 श्री आनन्द कुमार राम, विकास मित्र, बेतिया, मोबाईल नंबर- 7870428588, 2 बस स्टैंड, बेतिया। विमलेश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, चनपटिया, मोबाईल नंबर- 9122984195, दिवेश कुमार दिवाकर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, नौतन, मोबाईल नंबर- 7903153523, जय किशोर साह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, बेतिया, मोबाईल नंबर- 8102047663, जयप्रकाश कुमार, विकास मित्र, बेतिया, मोबाईल नंबर- 7033998499, कृष्णा मांझी, विकास मित्र, बेतिया, मोबाईल नंबर- 8544510709 नरेश राम, विकास मित्र, बेतिया, मोबाई नंबर- 8544510707।