शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। 11 व 12 जनवरी 2020 को दो दिवसीय कार्यक्रम जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला 2019- 2020 का आयोजन, बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय, पश्चिम चंपारण आई टी आई कैंपस, बेतिया में आयोजित किया गया। जहां इस कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल एवं निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, बिहार के धर्मेंद्र सिंह व जिला पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण बेतिया डॉ निलेश रामचंद्र देवरे की उपस्थिति में इस दो दिवसीय मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में रामनगर, विधायक भागीरथी देवी एवं जदयू के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा आदि शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम मैं निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण बिहार धर्मेंद्र सिंह ने कहा के इस मेले के माध्यम से मुख्य रूप से युवकों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है साथ ही साथ उनके कैरियर के लिए मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं इन सभी को यहां कैंप के माध्यम से दिशा निर्देश दिया जा रहा है इस मेले के माध्यम से सभी युवक-युवतियों को मेरा अनुरोध है कि वह सभी युवक युवतियां इस मेले में भ्रमण कर आए हुए विभिन्न कंपनियां जो विभिन्न प्रकार के रोजगार के साधन उपलब्ध करा रहे हैं उन्हें अपनी योग्यता के आधार पर आवेदन करें एवं रोजगार का अवसर का लाभ उठाएं
बेतिया(प.चं.) :: जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला 2019- 2020 का किया गया आयोजन