बेतिया(प.चं.) :: पीड़िता की शिकायत पर थानेदार हुआ आग बबूला, पिटवाने की दी धमकी, नगर थाना अध्यक्ष की शर्मनाक करतूत

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। नगर थाना के थाना अध्यक्ष, शशि भूषण ठाकुर ने पीड़िता के साथ जो दुर्व्यवहार किया है वह इतिहास के पन्नों पर लिखा जाएगा ।घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि नगर थाना के दुर्गा बाग से पालन घर में सेविका- सहायिका की नौकरी दिलवाने के नाम पर 3-3 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है, पीड़िता पक्षों के थाना पर पहुंचने पर थानेदार द्वारा पीड़िता पक्ष के लोगों को गालियां दी और केस लेने से इनकार कर दिया, इसके बाद शिकायत करने गए पीड़िता को नगर थाना अध्यक्ष, शशिभूषण ठाकुर ने गाली -गलौज करते हुए उसको पिटवा ने की धमकी दे दी और केस लेने से भी इनकार कर दिया। पीड़िता ने नगर थाना अध्यक्ष से कहा कि नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले से मेरा पैसा वापस दिलवा दीजिए तब थानेदार ने कहा कि तुम्हारे पैसे का ठेका नहीं लिए हैं, जाकर कोर्ट में केस करो ,इस पर थानेदार ने भड़क कर गालियां देना शुरु कर दी और कहा के ज्यादा बोलोगे तो तुमको पिटवा देंगे।
मामले के संबंध में पता चला है कि पालना घर में सेविका -सहायिका की नौकरी के नाम पर तीन लाख ठगी का मामला सामने आया है, ठग ने नौकरी दिलाने के नाम पर 3-3 लाख रुपया की वसूली की थी, जब 3 साल गुजर जाने के बाद जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़िता ने अपने पैसा मांगा तो ठग ने उसे कई बार वादा करके नहीं दिया, तब जाकर पीड़िता ने नगर थाने का सहारा लिया, मगर नगर थाना अध्यक्ष के द्वारा गाली - गलौज कर पिटवाने, मारने का धमकी देकर पीड़िता को भगवा दिया।
नगर थानाध्यक्ष, शशिभूषण ठाकुर के द्वारा पीड़िता के साथ जो व्यवहार किया गया है उसका वीडियो वायरल हो गया है, नगर थाना अध्यक्ष से पूछने पर वीडियो वायरल में आपने शिकायतकर्ता (पीड़िता )को गाली देते हुए पिटवाने, मारने का धमकी देते हुए उसे भगा दिया, तब उन्होंने कहा कि मैंने किसी को भी बुरा भला नहीं कहा है और ना ही गाली भी दी है, इससे उन्होंने साफ इनकार कर दिया ,मगर वायरल वीडियो में सब कुछ सुनाई व दिखाई दे रहा है।
पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने कहां की वायरल वीडियो की जांच की जा रही है अगर थानेदार ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है तो कार्रवाई निश्चित की जाएगी। घटना के संबंध में पता चला है कि मझौलिया थाना के डुमरी निवासी रामू यादव की पत्नी किरण कुमारी ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी, राम ठाकुर की पत्नी मंजू देवी सेविका है, उनका पुत्र विनय ठाकुर 3 साल पहले पालना घर में सेविका के पद पर बहाली कराने के नाम पर ₹3 लाख लिया था , 3 साल तक जब बहाली नहीं होने पर रुपयों की मांग की जाने लगी तो टालमटोल करता रहा, पीड़िता किरण ने कहा कि उसके पिता हीरा यादव दुर्गा बाग में रहते हैं वहीं पर विनय ठाकुर भी घर बनाया हुआ है ,विनय ठाकुर के द्वारा कई लोगों से बहाली और नियुक्ति पत्र देने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला उजागर हुआ है।