बेतिया(प.चं.) :: पुलिस अधीक्षक बेतिया ने प्रेस वार्ता में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधियों का किया खुुलासा

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। पुलिस अधीक्षक बेतिया के द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधियों द्वारा लूट की घटना अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधियों को पकड़ने हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन किया गया, गठित टीम के सदस्य द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर बेतिया शहर सुप्रिया रोड से एक विक्की कुमार उर्फ बीकुन कुमार, पिता विरेंद्र साहनी ,साकिन,मुरादपुर थाना हरसिद्धि, 2. हॉसमुल्लाह, पिता सनटू कबाड़ी ,साकिन छावनी बेतिया, थाना मनुआपुल ओपी जिला पश्चिम चंपारण, बेतिया को सुप्रिया रोड से गिरफ्तार किया गया तथा इनके पूछताछ के क्रम में बताया गया कि इनके और सहयोग हैं जिन्हें मझौलिया थाना अंतर्गत ग्राम नानू सती से 3. सोनू कुमार ,पिता संतोष साह,, सकिन, कदंबा बैरिया थाना केसरिया 4. रुस्तम अली ,पिता शकील अख्तर ,कावलपुर, थाना तुरकौलिया, 5. कृष्ण नंदन कुमार, पिता, भीकू राम, सकिन, जमला,थाना मुफस्सिल , तीनों जिला मोतिहारी, पूर्वी चंपारण की गिरफ्तारी की गई। अपराधियों द्वारा कुछ पूछताछ के क्रम में बताया गया कि बेतिया शहर में लूट, फायरिंग की घटना करने के उद्देश्य था।गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस ,4 मोबाइल बरामद किया गया है। दिनांक 19 -1-2020 को चनपटिया थाना अंतर्गत दुर्गा मंदिर के पास एक मुर्गा व्यवसाई से ₹10000 की घटना अंजाम दिया था ,एवं मोटरसाइकिल को हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। अपराधी विक्की कुमार उर्फ विपुल कुमार मोतिहारी जेल के रिमांड होम से फरार एवं साइको अपराधी है तथा इसके ऊपर मोतिहारी जिला में आधा दर्जन से अधिक कांड अंकित है।
एक दूसरी घटना में बेतिया पुलिस द्वारा बोलेरो चोरी की घटना को त्वरित उद्भेदन किया गया ,इसके अंतर्गत भू वाली भवानी से एक बैगनी कलर का बोलोरो (बीआर 28 ई 1953) जिसको काली बाग ओपी क्षेत्र नगद हो भोली भवानी से एक को बैगनी कलर का बोलेरो (बीआर 28 ई 1953 )की चोरी की घटना हुई जिस संदर्भ में बेतिया नगर काली बाग ओपी थाना कांड संख्या 18/20 दिनांक 1-1- 2020 दर्ज किया गया तथा कांड का उद्बोधन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया। गठित टीम के सदस्य के द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर के कमलनाथ नगर से एक अपराधी, राम आशीष कुमार, पिता राजदेव महतो साइकिल सिरसिया थाना सिरसिया ओपी, 2. रामबाबू कुमार पिता विजय पाल शकील सिरसिया थाना सिरसिया ओपी जिला पश्चिम चंपारण बेतिया को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि चोरी की बोलेरो को सिवान जिला दरौली थाना अंतर्गत, मनोज कुमार पिता भरत दुबे शाकिन ने पूरा, थाना दरौली जिला सिवान नामक व्यक्ति से भेज दी गई है, जांच गठित कर सदस्य के द्वारा छापेमारी कर चोरी की बैगनी कलर का बोलेरो (बीआर 28 ई 1953) बरामद किया तथा अभियुक्त,मनोज कुमार की गिरफ्तारी की गई।