शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बड़ा रमना मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित क्रिकेट लीग मैच में नरकटियागंज क्रिकेट टीम व रेनबो क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया , नरकटियागंज क्रिकेट की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी रेनबो की टीम ने 29.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए।
रेनबो क्रिकेट क्लब की ओर से जमाल ने 72 रन, राकेश ने 20 रन,व अमीन में 22 रन बनाया , नरकटियागंज के तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मुकेश कुमार ने 6 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट व अभिनाश ने 9 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरकटियागंज क्रिकेट क्लब बैटिंग 86 रन पर ही ऑल आउट हो गई , नरकटियागंज की ओर से जसदीप सिंह ने 45 रन व प्रशांत कुमार 12 रन बनाया ,रेनबो क्रिकेट क्लब की तरफ से बॉलिंग कराते हुए राकेश कुमार 6ओवर में 1 9रन देकर पांच विकेट चटकाए। इस तरह रेनबो ने 80 रनों से मैच जीत लिया। बेहतर प्रदर्शन के लिए रेनबो के जमाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया, मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज व सचिव जया इकबाल उपस्थित रहे।