भागलपुर :: DGP गुप्तेश्वर पांडेय पर महिला सिपाहियों ने तान दी इंसास राइफल, कहा- टन्न से ठोक दूंगी

विजय कुमार शर्मा, बिहार, भागलपुर। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पर भागलपुर में 2 महिला पुलिस वालों ने इंसास राइफल तान दी। यहीं नहीं महिला सिपाहियों ने कहा कि भागिएगा तो टन्न से इंसास से ही ठोक दूंगी।दरअसल डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सोमवार सुबह मॉर्निग वॉक का ड्रेस पहन कर अकेले पुलिस लाइन जांच में पहुंच गए। इस दौरान डीजीपी ने बिना अपना परिचय दिए हथियार लिए दो महिला सिपाहियों से पूछा कि आपलोग इसे चला सकते हैं या नहीं। सिर्फ दिखाने के लिए हथियार तो नहीं हैं। दोनों महिला सिपाहियों में एक अनुराधा ने कहा कि अभी तो हमलोग 45 राउंड गोली चला कर बांका से लौटे हैं। इस पर डीजीपी ने कहा कि अगर दोनों का हथियार लेकर भाग जाएंगे तो आप लोग क्या कीजिएगा। यह सुन दोनों महिला सिपाही आक्रोशित हो गईं और कहने लगीं कि हथियार लेकर भागिए तो दिखा देंगे...टन्न से इंसास से ठोक दूंगी। हथियार लेकर भागने की बात सुनकर महिला सिपाहियों को भय हो गया और तुरंत कंधे से इंसास निकाल कर डीजीपी पर तान भी दी। इसके बाद डीजीपी ने दोनों महिला सिपाहियों को अपना परिचय दिया। इसके बाद दोनों महिला सिपाहियों ने जय हिंद बोल कर डीजीपी को सलाम किया। दोनों महिला सिपाहियों का हौसला देख डीजीपी गदगद हो गए और उन्हें शाबाशी देकर पैदल सार्किट हाउस लौट गए।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image