कुशीनगर :: डीएम ने बाबा साहब अम्बेडकर प्रोत्साहन योजना के तहत लिया साक्षात्कार

सुनील कुमार तिवारी. कुशीनगर। जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बाबा साहब अम्बेडर रोजगार प्रोत्साहन योजना का साक्षात्कार लिया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बाबा साहब अम्बेडर रोजगार प्रोत्साहन योजना से सम्बन्धित जनपद कुशीनगर में अनुसूचित जाति के कुल लक्ष्य 56 तथा सामान्य वर्ग का कुल लक्ष्य 111 के सापेक्ष समस्त विकास खण्डों से कुल 595 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जिला स्तरीय चयन एवं साक्षात्कार समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी द्वारा लिया गया। तथा बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना में जिला स्तरीय चयन एवं क्रियान्वयन समिति द्वारा चयनित लाभार्थियों की सूची एक दिना पश्चात प्रकाशित कर दी जायेगी। चयनित अभ्यर्थियों की सूची विकास खण्डो में उपलब्ध होने के पश्चात विकास खण्डो द्वारा अभ्यर्थियों की पत्रवलियों बैको मे भेजकर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। तथा साक्षात्कार में चयनित अनुसूचित जाति,जनजाति एवं दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को रू0 70000/-तथा अन्य वर्ग के लाभार्थियों को रू0 50000/- का अनुदान देय होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, सदस्य सचिव जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, सदस्यगण प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के पाल, सहायक निदेशक मत्स्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एस0के0 सिंह, दुग्ध विकास अधिकारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अभय कुमार सुमन, सभी खण्ड विकास अधिकारी गण एवं परियोजना से सम्बन्धित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों के द्वारा लिय गया। तथा साक्षात्कार में समस्त सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) एवं जनपद स्तर पर पटल सहायक मुबारक अली आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज