कुशीनगर :: एसपी कुशीनगर एवं उनकी धर्म पत्नी के द्वारा किया गया नि:शुल्क भोजन व कम्बल वितरण

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, पडरौना, कुशीनगर। विगत तीन वर्षों से अनवरत संयुक्त जिला अस्पताल कुशीनगर में गरीब भर्ती मरिजो के तीमारदारों/असहाय/निराश्रित लोगों को जनसहयोग से नि:शुल्क भोजन वितरण कराया जाता है। इसी दौरान कल शाम को भी पुलिस अधीक्षक व उनकी धर्मपत्नी द्वारा शहीद ए पूर्वाचल सेवा धाम टृस्ट के सहयोग से जिला अस्पताल में आए हुए मरीजों के तीमारदारों को भोजन के साथ-साथ ठंड से बचने के लिए कंबल का भी वितरण किया गया।बताते चलें कि शहीद ए पूर्वांंचल सेवा धाम टृस्ट के संचालक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र शर्मा नन्दवंशी के प्रयास से विगत तीन वर्षों से अनवरत संयुक्त जिला अस्पताल कुशीनगर में गरीब भर्ती मरिजो के तीमारदारों/असहाय/निराश्रित लोगों को जनसहयोग से नि:शुल्क भोजन वितरण कराया जाता है। इस पावन पूनित काम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर बिनोद कुमार मिश्र के द्वारा हर महीने के 3 तारिख को सहयोग किया जाता है। पुलिस अधीक्षक एवं उनकी धर्म पत्नी के हाथों संयुक्त जिला अस्पताल कुशीनगर में गरीब भर्ती मरिजोंं के तीमारदारों/असहाय/निराश्रित लोगों में नि:शुल्क भोजन वितरण के साथ ही गरीब महिलाओं एवं बुजुर्ग लोगों में कम्बल वितरण किया गया।इस दौरान सुरेन्द्र शर्मा नन्दवंशी सामाजिक कार्यकर्ता एवं संयुक्त जिला अस्पताल कुशीनगर के कर्मचारी बबलू सिंह पत्रकार मौजूद रहे।


Popular posts
अरेराज :: शिक्षक को बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई, शिक्षक का हुआ बुरा हाल
अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(प.च.) :: निरीक्षण व अनुश्रवण के संचालन हेतु ग्रामीण विकास विभाग की टीम का हुआ पदस्थापन