डेस्क, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, कुशीनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 01-नवम्बर 2019 की अर्हता तिथि के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर -फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु दावे आपत्तियां प्राप्त करने की निर्धारित अंतिम तिथि 26-12-2019 को आगे बढाते हुए संशोधित कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
डॉ0 सिंह ने बताया कि दावे/आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 30-12-2019 से 03-01-2020 निर्धारित की गई है, तथा आपत्तियों का निस्तारण एवं पूरक सूचियों की तैयार एवं मुद्रण दिनांक 20-01-2020 को, एवं नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 28-01-2020 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विस्तृत जानकारी हेतु मंडलायुक्त/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर किया जा सकता है।
कुशीनगर :: गोरखपुर -फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की निर्धारित अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2019 को आगे बढाते हुए संशोधित कार्यक्रम किया गया निर्धारित